Chair Pose Yoga: आधुनिक जीवन शैली ने लोगों की दिनचर्या को बदल कर रख दी है. यही कारण है कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहना अपने आप में एक चुनौती है. गलत खान-पान, अनिद्रा, तनाव और व्यायाम से दूर रहने के कारण लोग आए दिन बीमार रहते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम तन और मन दोनों से स्वस्थ रहें. इसके लिए सबसे आसान तरीका है योग करना.
क्या है चेयर पोज योग (What is Chair Pose Yoga)यह आसन दो शब्द कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. यह आसन कुर्सी पर बैठने की काल्पनिक मुद्रा है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकेंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
चेयर पोज आसन करने का तरीका (easy way to do chair pose)
ये आसन सुबह के वक्त करना चाहिए
सबसे पहले साफ स्थान पर एक योग मैट बिछा लें.
अब सूर्य नमस्कार की मुद्रा में खड़े हो जाएं.
इसके बाद आप एक गहरी सांस लें.
फिर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए उपर ले जाएं.
अपने शरीर को धीरे-धीरे बैठने की मुद्रा में ले आएं.
जैसे की आप कुर्सी पर बैठते हैं.
इस मुद्रा में कुछ पल के लिए रुकें.
इसके बाद दुबारा अपनी मुद्रा में आ जाएं.
ऐसा 30 से 60 सेकंड तक रोजाना करें.
चेयर पोज योग के जबरदस्त फायदे (Benefits of Chair Pose Yoga)
पेट संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
कब्ज, बदहजमी, अपच नहीं होती.
इसे करने से कमर मजबूत होती है.
जांघों एवं पंजों में मजबूती आती है.
इससे रीढ़ की हड्डी फ्लेक्सिबल होती है.
शरीर में ताजगी बनी रहती है.
Ayurvedic treatment for sinus: साइनस की समस्या का इलाज हैं ये 2 आयुर्वेदिक नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Medical student from Kashmir missing in Russia
SRINAGAR: A 21-year old man from Jammu and Kashmir’s Reasi district, Gaurav Singh Nag, who was studying MBBS…

