Last Updated:December 26, 2025, 15:02 ISTसुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को समाजवादी पार्टी ने घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाया अपना उम्मीदवार.मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधाकर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. सपा के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीदवार के तौर पर सुजीत सिंह के नाम का ऐलान किया है.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Mau,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 14:56 ISThomeuttar-pradeshघोसी उपचुनाव के लिए सपा ने सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को बनाया उम्मीदवार
Nigeria shared intelligence with US before Christmas ISIS strikes
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nigeria said it shared intelligence with the U.S. ahead of…

