Uttar Pradesh

UP Best Waterfall: यूपी के तीन जिलों को कवर करता है ये वाटरफॉल, नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे; पिकनिक के लिए परफेक्ट ठिकाना – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 26, 2025, 08:51 ISTPlaces to visit near Varanasi and Chandauli: मिर्जापुर में चंदौली व वाराणसी के नजदीक लखनिया दरी वाटरफॉल है. यह वाटरफॉल वर्ल्ड फेमस है. यहां पर विदेशों से भी ट्यूरिस्ट आते हैं. नए साल पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए खड़ंजाफॉल बेस्ट जगह है. यह न सिर्फ घूमने के लिए सुरक्षित है. बल्कि, यहां पर बाटी और चोखा का भी लुफ्त ले सकते हैं. नए साल पर अगर आप भी मिर्जापुर घूमने के लिए आ रहे हैं तो ये पांच वॉटरफॉल है, जहां पर आप घूमकर समय बिता सकते हैं. इन्हें सबसे बेस्ट वाटरफॉल माना गया है. आप वाराणसी या चंदौली के नजदीक है तो यहां पर घूम सकते हैं और परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं. मिर्जापुर में चंदौली व वाराणसी के नजदीक लखनिया दरी वाटरफॉल है. यह वाटरफॉल वर्ल्ड फेमस है. यहां पर विदेशों से भी ट्यूरिस्ट आते हैं. नए साल पर काफी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ आप भी अपना समय बिता सकते हैं. मिर्जापुर जिले के सत्तेशगढ़ में सिद्धनाथ की दरी है. दूधिया वाटरफॉल भी फेमस वाटरफॉल है. यहां पर 100 फीट ऊपर से पानी नीचे की ओर गिरता है. यह नजारा बेहद ही मंत्रमुग्ध करने वाला होता है. यहां पर भी नए साल की छुट्टी मना सकते हैं. Add News18 as Preferred Source on Google नए साल पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए खड़ंजाफॉल बेस्ट जगह है. यह न सिर्फ घूमने के लिए सुरक्षित है. बल्कि, यहां पर बाटी और चोखा का भी लुफ्त ले सकते हैं. सुरक्षित वाटरफॉल में यह एक है. मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर विंढमफॉल है. यह फॉल भी घूमने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है. परिवार और दोस्तों के साथ यहां पर अपना गोल्डन समय बिता सकते हैं और फूड्स का भी आनंद ले सकते हैं. टांडाफॉल भी नए साल पर घूमने के लिए खास स्थान है. शहर से नजदीक पहाड़ों का नेचुरल नजारा दिखाई देता है. यहां पर भी आप आ सकते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ घूमकर सेल्फी ले सकते हैं और लजीज व्यंजन बनाकर हल्की ठंड में स्वाद का आनंद ले सकते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 26, 2025, 08:51 ISThomelifestyleयूपी के तीन जिलों को कवर करता है ये वाटरफॉल, नजारा देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे

Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top