Last Updated:December 26, 2025, 07:55 ISTGorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के पीछे दफना दिया. इतना ही नहीं हत्या के बाद वह पत्नी को खोजने का नाटक भी करता रहा है. लेकिन हत्यारोपी के पिता की सूचना पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया.ख़बरें फटाफटGorakhpur News: गोरखपुर में पति ने की पत्नी की हत्या गोरखपुर. गोरखपुर में महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. दरअसल, पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया था. मोबाइल पर बात करने की वजह से पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. अवैध संबंध के शक में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी. हैरानी की बात यह है कि हत्या की वारदात के बाद उसने पत्नी के शव को घर के पिछले हिस्से में छह फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया था. घटना के बाद से हत्यारोपी पति पिछले 4 दिनों से पत्नी को ढूंढने का नाटक कर रहा था. इस बीच हत्यारोपी युवक के पिता की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस द्वारा पति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्यारोपी के घर में दफन लाश को बरामद किया है. मामला बेलघाट थाना क्षेत्र के बेईली कुंड बसही गांव का है.
इस संबंध में सीओ खजनी शिल्पा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी पति अर्जुन को हिरासत में ले लिया है. साथ ही बरामद महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की लुधियाना में मजदूरी करने वाला अर्जुन बीते 17 नवंबर को लुधियाना से घर आया था. बगैर अर्जुन की जानकारी के उसकी पत्नी खुशबू छिपाकर मोबाइल इस्तेमाल करती थी. ऐसे में अर्जुन पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था. इस बीच 21 दिसंबर की रात करीब 11 बजे दोनों में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर शव को घर में ही दफन कर दिया था.
ऐसे हुआ खुलासा
वारदात के बाद अर्जुन अनजान बना रहा और पत्नी को खोजने का नाटक करता रहा. हत्या के चार दिन बाद अर्जुन के पिता ने बहू की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जब अर्जुन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर घर के पीछे से शव को बरामद किया गया.
About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :December 26, 2025, 07:55 ISThomeuttar-pradeshपत्नी की हत्या के बाद घर के पीछे दफना दिया शव, फिर करता रहा खोजने का नाटक

