Last Updated:December 25, 2025, 14:31 ISTFirozabad News: ट्रेन का किराया बढ़ जाने से कई यात्री परेशान हैं तो कई इस सरकार का सही फैसला बता रहे हैं. जब लोकल 18 ने आम जनता से इसको लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार किराया बढ़ा रही है, इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन सुविधाएं भी बढ़ाए.फिरोजाबाद: सरकार की ओर से रेल का किराया बढ़ाए जाने को लेकर यात्री भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रेल में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सवाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि किराया बढ़ाना ठीक है, लेकिन रेल से यात्रा करना काफी मुश्किल हो गया है. इसको लेकर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए और सुविधाओं को भी बेहतर करना चाहिए.
फिरोजाबाद में रहने वाले ट्रेन यात्री अनिल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि सरकार ट्रेन का किराया बढ़ा रही है, लेकिन ट्रेन में सफर करना अब मुश्किल हो गया है. ट्रेन में अच्छी सुविधाएं नहीं मिलती और रिजर्वेशन कराने के बाद भी कौन-सी ट्रेन कब कैंसिल हो जाए, कुछ पता नहीं है. उनका बेटा अभी कुछ दिन पहले हरिद्वार से ट्रेन से सफर करके टूंडला रेलवे स्टेशन पर उतरा था. वहां से फिरोजाबाद के लिए ट्रेन की टिकट ली, चार घंटे इंतजार किया और बाद में ट्रेन कैंसिल हो गई. फिर वहां से ऑटो से घर तक पहुंचा. ट्रेन के सफर के दौरान जनरल डिब्बों की हालत बहुत खराब रहती है. इसलिए मैं अब ट्रेन के सफर से ही बचता हूं. लंबे सफर के लिए मैं बस का प्रयोग करता हूं.
यात्रियों की सुविधाओं का सरकार रखे ध्यान
वहीं दूसरे यात्री श्यामपाल सिंह ने कहा कि सरकार ट्रेन का किराया बढ़ा रही है, ठीक है. मंहगाई के साथ किराया बढ़ाना चाहिए, लेकिन ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसका भी ध्यान रखना चाहिए. टिकट की वेटिंग, ट्रेन के डिब्बों में भीड़ और टॉयलेट में गंदगी जैसी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं. वह ट्रेन से काफी लंबा सफर करते हैं, लेकिन अब ट्रेन में सफर करना कम कर दिया है.
215 किमी से ज्यादा सफर करने पर बढ़ेगा किराया
ट्रेन से सफर करने वाले यात्री विवेक मिश्रा ने बताया कि सरकार ने ट्रेन का किराया बढ़ाया है, उससे हमे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किराया बढ़ाने के साथ-साथ जिम्मेदारियों को भी बढ़ाए. ट्रेन में सफर के दौरान कई समस्याएं देखने को मिलती हैं. सरकार ने 215 किमी का सफर करने पर किराया नहीं बढ़ाया है, तो हम तो चाहते हैं कि उसको भी बढ़ा दें, लेकिन सुविधाएं अच्छी हों, जिससे किसी भी यात्री को सफर करने में परेशानी न हो. कोई भी व्यक्ति किराया अधिक देगा तो उसे सुविधाएं भी अधिक अच्छी चाहिए.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :December 25, 2025, 14:31 ISThomeuttar-pradesh’रेट और बढ़ा दो, लेकिन सुविधा तो दो’, ट्रेन का किराया बढ़ाए जाने पर बोली जनता

