X
फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास फर्रुखाबाद यूं तो अपने स्वाद के लिए देशभर में मशहूर है. यहां की नमकीन और सस्ते व्यंजन लोगों को खूब भाते है. इसी कड़ी में सिंहनपुर स्थित नाश्ता भंडार आज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. लोकल18 से बातचीत में संचालक राम प्रवेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर सुबह होते ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. स्कूली छात्र, स्थानीय लोग और यात्री यहां कम दाम में भरपेट और स्वादिष्ट भोजन करते हैं. खास बात यह है कि यहां रेट और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता. महज नाममात्र कीमत में चावल, पनीर सब्जी, तंदूरी रोटी, छोले-भटूरे जैसे कई व्यंजन मिलते है. इसके अलावा गरीब और जरूरतमंद लोगों को यहां मुफ्त भोजन भी कराया जाता है, जिससे यह दुकान स्वाद के साथ इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रही है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosफर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास
Nimmala Takes To Farming During Festive Break
KAKINADA: Taking a brief break on the eve of Christmas, State Water Resources Minister Nimmala Ramanaidu spent time…

