Uttar Pradesh

UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था

UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी यहां अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय. की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे. साथ ही इन महान विभूतियों के जीवन और विचारों को संजोने के लिए बनाए गए म्यूजियम का भी उद्घाटन होगा. यहां पढ़ें, उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, राजनीति, क्राइम और शिक्षा की खबरों का पल-पल का लाइव अपडेशन…

छात्रा की सहमति से बनाए गए संबंध यौन उत्पीड़न नहीं.. 19 साल बाद लेक्चरर की बर्खास्तगी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि एक शिक्षक का अपनी छात्रा के साथ सहमति से रिश्ता होना गलत आचरण तो है, लेकिन यह यौन उत्पीड़न नहीं माना जा सकता. कोर्ट ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), प्रयागराज के एक लेक्चरर को 19 साल पहले की गई नौकरी से बर्खास्तगी के फैसले को रद्द कर दिया है. और पढ़ें

एयरपोर्ट जाने से पहले चेक कर लें, लखनऊ-दिल्ली की ये फ्लाइट्स 3 दिन रहेंगी रद्द

बढ़ते कोहरे का असर राजधानी लखनऊ पर भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के कारण चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 25 से 27 दिसंबर के लिए लखनऊ-दिल्ली रूट पर एयर इंडिया की चार महत्वपूर्ण उड़ानें पूरी तरह निरस्त कर दी गईं हैं. लखनऊ से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइट निरस्त की गई हैं, जिनमें AI-1720, AI-1821, AI-1717 और AI-1524 शामिल हैं. और पढ़ें

अयोध्या: कड़ाके की ठंड में भी नहीं डगमगाई आस्था

रामनगरी अयोध्या में ठंड और घने कोहरे का कहर लगातार जारी है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. भीषण ठंड के बावजूद दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. ठंड के चलते जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. सुबह मंगला आरती और श्रृंगार आरती के साथ श्रद्धालु लगातार दर्शन कर रहे हैं.

सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को सजाया और संवारा गया है. आयोजन स्थल की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई राज्यों से विशेष फूलों वाले पौधे मंगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से करीब 2000 बसें लखनऊ पहुंच रही हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां 2600 बसें और लगभग 2000 कारें खड़ी हो सकेंगी. यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास, कम दाम में लें भरपेट लाजवाब भोजन का स्वाद

X फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास फर्रुखाबाद यूं तो अपने स्वाद के लिए…

Scroll to Top