Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X
फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of Farrukhabad: फर्रुखाबाद अपने खास स्वाद के लिए भी जाना जाता है और यहां की पावभाजी लोगों को दीवाना बना देती है. फतेहगढ़ तिराहे के पास स्थित राठौर फास्टफूड की पावभाजी शहर की पहचान बन चुकी है. लोकल18 से बातचीत में दुकानदार रजत राठौर बताते है कि यहां रोजाना हजारों राहगीर और स्थानीय लोग पावभाजी का स्वाद लेने पहुंचते है. दुकान खुलते ही भीड़ लगना शुरू हो जाती है. पावभाजी की खासियत यह है कि इसमें घर पर पिसे साबुत मसालों और ताजी हरी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. शुद्ध बटर में तैयार की गई यह पावभाजी स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखती है. बड़ी प्लेट और भरपूर मात्रा के साथ यह पावभाजी मात्र 60 से 90 रुपये में मिल जाती है. इसी लाजवाब स्वाद के कारण लोग बार-बार यहां खिंचे चले आते है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideosफर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत

Source link

You Missed

Scroll to Top