Last Updated:December 25, 2025, 04:16 ISTGhaziabad News : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हरी सब्जियों की बाढ़ आ गई है. इस बार मंडियों में हरी सब्जियां मात्र ₹20 प्रति किलो से शुरू हो रही हैं. पालक, मेथी, सरसों, मूली, गाजर और बथुआ खूब खरीदे जा रहे हैं. आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. मटर की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच है जबकि टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. इन दिनोंं सस्ती सब्जियों के चलते मंडियों में सुबह से ही ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है.गाजियाबाद. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सब्जी मंडियों में हरी और सीजनल सब्जियों की मांग तेजी से बढ़ गई है. राहत की बात यह है कि मंडियों में हरी सब्जियां मात्र ₹20 प्रति किलो से शुरू हो रही हैं. पालक, मेथी, सरसों, मूली, गाजर और बथुआ जैसी सब्जियां सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं जिससे आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. सस्ती, ताजी और पौष्टिक सब्जियों के चलते मंडियों में सुबह से ही ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है. पालक, मूली, सरसों, गाजर, मेथी और बथुआ जैसी हरी सब्जियां 20 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही हैं. मटर की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो के बीच है जबकि टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो के दाम पर उपलब्ध है. सस्ते दाम की वजह से लोग एक साथ ज्यादा सब्जियां खरीद रहे हैं.
कोई केमिकल स्प्रे नहीं
गाजियाबाद सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीपाल यादव बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियां सेहत बनाने का सबसे बड़ा जरिया होती हैं. इस समय इनकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है और आने वाले करीब चार महीने तक हरी सब्जियां बाजारों में बनी रहेंगी. मंडियों में आने वाली ज्यादातर हरी सब्जियां लोकल किसानों द्वारा उगाई गई हैं, जिनमें किसी भी तरह की मिलावट या केमिकल स्प्रे नहीं किया गया है. गाजियाबाद के आसपास लगभग 100 किलोमीटर के दायरे से हरी सब्जियां सीधे मंडी तक पहुंच रही हैं. कुछ समय पहले सब्जियों के दाम जरूर बढ़े थे लेकिन अब सीजनल सब्जियां काफी उचित दामों पर मिल रही हैं.
हर किसी के लिए अच्छीसब्जी मंडी पहुंचे ग्राहक दीपक कुमार गोयल ने बताया कि सर्दियों के मौसम में घरों में हरी सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल होता है इसलिए वह मंडी से पालक, मेथी और सरसों जैसी सब्जियां लेने आए हैं. हरी सब्जियां सिर्फ खाने की चीज नहीं हैं बल्कि यह दवाई की तरह भी काम करती हैं. पालक में आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फायदेमंद है. यह बच्चों की आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छी मानी जाती हैं.
दाम कम होने के फायदेसब्जी मंडी में खरीदारी करने आईं ग्राहक कमलेश ने बताया कि सर्दियों के दिनों में वे रोजाना मेथी, पालक और बथुआ घर लेकर जाती हैं. सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खानी चाहिए क्योंकि यह शरीर को अंदर से मजबूत बनाती हैं. खासतौर पर मेथी शरीर के दर्द में काफी आराम देती है. इस समय बाजारों में हरी सब्जियां उचित दामों पर मिल रही हैं जिससे आम लोग भी आसानी से इन्हें खरीद पा रहे हैं.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :December 25, 2025, 04:16 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद में आई सब्जी खरीदारों की बहार, इस बार कीमतों में तगड़ी राहत, जानें

