Uttar Pradesh

कमरा बंद कर लेती और… मम्मी की अय्याशी की कहानी, बेटी की जुबानी, कैसे खुला हत्यारिन रूबी का राज?

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पत्नी ने पति के साथ मुस्कान वाला कांड कर दिया. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जनपद के चंदौसी शहर में जूता कारोबारी राहुल की हत्या उसके घर में करने के बाद शव नाले में फेंक दिया गया. शिनाख्त न हो इसके लिए राहुल का सिर व हाथ किसी दूसरी जगह फेंके जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने राहुल की पत्नी रूबी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. घर में कई जगह खून के निशान व टूटे बाल मिले हैं. फारेंसिक टीम ने सभी साक्ष्य सुरक्षित कर लिये हैं. पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकती है. राहुल की बेटी ने भी मां की करतूत के बारे में खुलकर बताया है.

15 दिसंबर को मिली थी लाश15 दिसंबर को चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक क्षत-विक्षत मानव शव मिला था. शव का सिर व हाथ गायब थे. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और हाथ-पैर अलग कर दिए गए. सिर को अलग स्थान पर फेंका गया, जबकि धड़ को भारी होने के कारण ईदगाह के पास नाले में ठिकाने लगाया गया. पुलिस के सामने शव की शिनाख्त की चुनौती थी. लेकिन शव के पास पड़े मिले बैग से शव की पहचान राहुल पुत्र जसवंत निवासी कस्बा गंवा, थाना रजपुरा के रूप में हुई थी.

रूबी ने एक हफ्ते बाद दर्ज कराई थी शिकायतराहुल जूते का कारोबार करता था और पत्नी रूबी के साथ चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी में रहता था. पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कहा था कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस इस पड़ताल में जुटी कि राहुल की हत्या किसने और क्यों की. जांच के दौरान इस बात का संदेह हुआ कि राहुल की हत्या उसके घर के अंदर ही करने के बाद शव को बाहर फेंका गया था. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. इसके बाद यह बात पुख्ता हो गई कि राहुल की हत्या का राज उसके घर में ही छिपा है.

घर से मिले अहम सबूतराहुल की पत्नी रूबी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के घटनाक्रम के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मोहल्ला चुन्नी स्थित राहुल के मकान पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने घर में मौजूद रहकर गहनता से पड़ताल की. इस दौरान घर में कुछ जगहों पर खून के निशान नजर आये और एक लाल रंग का बैग मिला. वहीं लकड़ी के तख्त पर खून के निशान नजर आने पर टीम ने साक्ष्य के लिए तख्त का पाया काटकर जांच के बाद सबूत के लिए अपने पास रखा. वहीं शौचालय में रखा टूटा ब्रश और फर्श पर मिले बाल समेत कई अहम सबूत जुटाए गए. इन सबूतों ने पुलिस को हत्या की साजिश तक पहुंचने में मदद की है.

बेटी ने खोला हत्यारिन रूबी का राजमृतक की बेटी ने अपनी मां और उसके प्रेमियों की करतूत बताते हुए कहा कि मम्मी-पापा में कभी-कभी लड़ाई होती थी, तो हमारे घर गौरव मामा और सौरभ मामा आते थे. अभिषेक हमसे यह कहते थे कि बस कुछ महीने की बात और है फिर मैं ही आपको पालूंगा और मैं ही रखूंगा. फिर बीच में से तुम्हारे पापा कांटा हट जाएगा. वह हमारे घर में खाने के लिए ब्रांडेड खाना और चॉकलेट भी लाया करते थे. अभिषेक, गौरव और रूबी हमारी मम्मी है. मैं यह चाहती हूं, जिसने भी मेरे पापा के साथ यह किया है, उसे फांसी होनी चाहिए. जिस दिन यह कांड हुआ था हम स्कूल में थे। हम घर में आने को मना करते थे तो मम्मी हमें धमकाती थी.

‘मम्मी कमरा बंद करके…’बेटी ने बताया कि गौरव कुछ नहीं कहता था और वह गरीब है. अभिषेक हमें पैसों का लालच देता था. यह 5-7 साल से आते थे, जब अभिषेक आते थे तो हमें कमरे से बाहर निकालकर चीज के बहाने से भेज दिया करते थे. हमारे पापा के खूनी अभिषेक को छोड़ा जा रहा है, जो खूनी नहीं है उसे पकड़ा जा रहा है. अब हम तो यह नहीं कह रहे कि हमारी मम्मी को छोड़ो या हमारे मामा को छोड़ो, अगर लेकर जाओ तो तीनों को लेकर जाओ और तीनों को फांसी दो, कुछ भी करो पर तीनों को सजा मिलनी चाहिए.

टाइमलाइन

18 नवंबर – राहुल लापता

24 नवंबर – पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई

15 दिसंबर – नाले में क्षत-विक्षत शव मिला

18 दिसंबर – पोस्टमार्टम, हत्या की पुष्टि

21 दिसंबर – पत्नी के घर छापा, अहम सबूत मिले

अब – पत्नी समेत तीन हिरासत में, पूछताछ जारी

क्या-क्या मिला राहुल के घर से

लाल रंग का बैग

तख्त के पाये पर खून के निशान

कटा हुआ लकड़ी का हिस्सा

शौचालय का टूटा ब्रश

फर्श पर मिले बाल

Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top