Uttar Pradesh

क्रिसमस-डे पर कानपुर में कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन, वरना फंस जाएंगे!

Last Updated:December 24, 2025, 20:16 ISTKanpur News: क्रिसमस के अवसर पर कानपुर यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है, जहां कुछ रास्तों को बंद दिया जाएगा और कुछ रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे. घर से निकलने से पहले जान लें कि क्रिसमस के दिन कौन-कौन से रास्ते खुले रहेंगे.ट्रैफिक डायवर्जनकानपुर: कानपुर में क्रिसमस-डे के अवसर पर लोगों की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने बड़ा चौराहा और जेड स्क्वायर मॉल के आसपास विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. यह डायवर्जन 25 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान कई प्रमुख रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक मार्गों से ही आवागमन करना होगा. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए पहले से मार्ग की योजना बनाकर निकलें.

कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

यातायात पुलिस के अनुसार, मेघदूत तिराहा से सीधे बड़ा चौराहा की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैयाघाट चौराहा होते हुए चेतना चौराहा के रास्ते जेड स्क्वायर मॉल या बड़ा चौराहा पहुंचेंगे. इसी तरह कोतवाली चौराहा, नवीन मार्केट और म्योरमील तिराहा की ओर से आने वाले वाहन भी सीधे बड़ा चौराहा नहीं जा सकेंगे. इन्हें ठग्गू के लड्डू तिराहा से बाएं मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल चौराहा, फिर डीजी गेट कचहरी और चेतना चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा.

ऑटो, ई-रिक्शा और बसों के लिए खास नियम

शिवाला तिराहा से भी किसी प्रकार का वाहन बड़ा चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. डायवर्जन के दौरान ऑटो, ई-रिक्शा और बसों के लिए अलग व्यवस्था की गई है. मेघदूत तिराहा की ओर से सरसैयाघाट होते हुए बड़ा चौराहा आने वाली सभी बसें, ऑटो और ई-रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे. इन्हें सरसैयाघाट चौराहा और डीएम गेट के बीच ही सवारियां उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी.कारसेट चौराहा, सद्भावना चौराहा और कोतवाली चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं बढ़ सकेंगे. साथ ही मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा और सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तक का क्षेत्र “नो ऑटो-ई-रिक्शा जोन” रहेगा.

पुलिस की अपील और हेल्पलाइन

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि क्रिसमस-डे के दिन वीआईपी रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहेगा, इसलिए संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. किसी भी आपात स्थिति या परेशानी में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन 9305104387 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही वाहन चालकों से यह भी अनुरोध किया गया है कि सड़क पर चल रही एम्बुलेंस को प्राथमिकता दें और तुरंत रास्ता दें, ताकि किसी की जान बचाई जा सके.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 24, 2025, 20:16 ISThomeuttar-pradeshक्रिसमस-डे पर कानपुर में कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें

Source link

You Missed

Scroll to Top