Last Updated:December 23, 2025, 20:24 ISTWinter Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम जहां ठंडी हवाओं और गुलाबी धूप का एहसास कराती है, वहीं यह त्वचा के लिए कई समस्याएं भी लेकर आता है. इस मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और फटी-फटी सी नजर आने लगती है. खासतौर पर चेहरे की चमक कम हो जाती है. ऐसे में अगर घरेलू नुस्खों को अपनाया जाए, तो त्वचा को प्राकृतिक नमी और चमक मिल सकती है. आगे जानिए… दूध और शहद दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. दूध त्वचा को पोषण देता है, जबकि शहद प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. एक चम्मच कच्चे दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. बलिया की फेमस आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना तिवारी के अनुसार, सर्दियों में त्वचा की रूखापन दूर करने के लिए घी या नारियल तेल की हल्की मालिश बहुत कारगर है. रात को सोने से पहले चेहरे पर कुछ बूंदें लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे त्वचा को गहराई से नमी मिलती है और सुबह चेहरा खिला-खिला नजर आता है. बेसन और दही का फेस पैक सर्दियों में त्वचा की रंगत निखारने में मदद करता है. दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें. यह त्वचा से डेड स्किन हटाकर नेचुरल ग्लो लाता है. Add News18 as Preferred Source on Google डॉ. वंदना तिवारी ने आगे बताया कि, एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखता है. रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की ड्राइनेस कम होती है और दाग-धब्बे भी हल्के पड़ते हैं. सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन त्वचा की चमक के लिए पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और विटामिन-ई युक्त आहार को डाइट में शामिल जरूर करें. इन घरेलू नुस्खों को नियमित रूप से अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने चेहरे की प्राकृतिक चमक बरकरार रख सकते हैं. महंगे कॉस्मेटिक्स की बजाय देसी उपाय अपनाएं और साथ ही स्वस्थ, मुलायम और चमकदार त्वचा भी पाएं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 23, 2025, 20:24 ISThomelifestyleसर्दियों की स्किन केयर रूटीन में करें बदलाव, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
अयोध्या के इस पार्क में लगाई गई कोरियन रानी की प्रतिमा, यहां से बहुत पुराना रिश्ता, जानें पूरा प्लान
Last Updated:December 23, 2025, 23:58 ISTQueen Ho Memorial Park Ayodhya : अयोध्या और दक्षिण कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों…

