Uttar Pradesh

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज को काफी प्रेरणा मिलती है. ऐसा ही कुछ मुरादाबाद की एक महिला ने कर दिखाया है. अब वह 3D, 4D, 5D सहित अलग-अलग वैरायटी की ऐसी-ऐसी पेंटिंग बनाती हैं, जिसे देखकर लोग खूब तारीफ करते हैं और उनकी पेंटिंग की बहुत अच्छी डिमांड भी रहती है.मुरादाबाद: वर्तमान समय में जिस तरह से पुरुष नए-नए आविष्कार कर आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं तो वहीं इसी तरह से महिलाएं भी किसी काम में पीछे नहीं हैं. कुछ ऐसा ही एक महिला ने कर दिखाया है. उन्होंने अपने पति से पेंटिंग की प्रेरणा लेकर पेंटिंग बनाने का काम शुरू किया था. अब वह 3D, 4D, 5D सहित अलग-अलग वैरायटी की ऐसी-ऐसी पेंटिंग बनाती हैं, जिसे देखकर लोग खूब तारीफ करते हैं और उनकी पेंटिंग की बहुत अच्छी डिमांड भी रहती है.

उनकी आमदनी की बात की जाए तो 30 से 40 हजार आसानी से कमाई हो जाती है. कभी-कभी तो ये कमाई लाखों रुपए तक पहुंच जाती है. इसलिए उनका यह बिजनेस अब काफी प्रगति कर रहा है. धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ता जा रहा है और वह काफी खुश हैं. महिला वर्षा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पति को दिया है.

लोगों को आती है खूब पसंद

पेंटिंग बनाने वाली महिला वर्षा ने बताया कि मैं खादी की प्रदर्शनी में आई हूं. यहां पर लोगों को मेरी पेंटिंग बहुत पसंद आ रही है और बहुत अच्छा फीडबैक भी देखने को मिल रहा है. मेटल, कॉपर, क्रिस्टल सहित आदि वैरायटी की पेंटिंग मेरी ओर से तैयार की जाती है. यह पेंटिंग लाइट में ग्लो करती है. इसके साथ ही इनकी धुलाई भी की जा सकती है. इनकी कीमत की बात की जाए तो हमारे पास 400 से पेंटिंग की कीमत शुरू होती है ओर 2 से ढाई हजार रुपए तक की पेंटिंग उपलब्ध है. 10 महिलाएं मिलकर इस पेंटिंग के काम को करती हैं, लेकिन यह पेंटिंग का काम मैंने ही शुरू किया था.

खूब हो रहा मुनाफा

उन्होंने कहा कि मुझे 30 से 40 हजार की आमदनी हो जाती है और बाकी जो महिलाएं मेरे साथ जुड़ी हुई हैं, उन्हें में इसके हिसाब से पैसे देती हूं. जितना काम करती हैं, उतने पैसे उन्हें मिल जाते हैं. इनकी डिमांड की बात की जाए तो चंडीगढ़, गोवा, मेरठ, केरल सहित पूरे इंडिया से इसकी डिमांड रहती है. जगह-जगह जाकर में इस पेंटिंग को सेल किया जाता है और वहीं से इसकी डिमांड रहती है. इस पेंटिंग के कला की बात की जाए तो यह कला (हुनर) मुझे मेरे पति से सीखने को मिला है.

वर्षा ने बताया कि मेरे पति ही मेरे गुरु हैं. उन्होंने ही मुझे यह पेंटिंग सिखाई थी और आज यही वजह है कि यह पेंटिंग पूरे देश में मशहूर हो गई है और मुझे भी बहुत अच्छी आमदनी हो रही है. अगर टोटल मुनाफे की बात की जाए तो मुझे इस काम में लाखों रुपए की आमदनी होती है, जिसमें जो लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं, उनकी आमदनी काटकर मुझे अच्छा मुनाफा बच जाता है.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 16:30 ISThomebusinessपति का मिला साथ, तो पत्नी ने हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Source link

You Missed

Scroll to Top