Uttar Pradesh

फुफेरे भाई ने रिश्ता किया तार-तार, थाने से नहीं मिला न्याय; तो सीएम दरबार पहुंच रेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Last Updated:December 23, 2025, 12:41 ISTKanpur Crime News: कानपुर में रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई. जब मुख्यमंत्री दरबार में एक दुष्कर्म पीड़िता ने अपनी कहानी सुनाई. विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. डर और सामाजिक दबाव के कारण वह काफी समय तक चुप रही. जिसका वो लगातार फायदा उठाता रहा.सीएम दरबार पहुंची पीड़िता Kanpur Latest News: प्रदेश की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है. कानपुर में एक पीड़िता ने मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके फुफेरे भाई ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि धोखाधड़ी कर करीब 10 लाख रुपये का मकान भी हड़प लिया. पीड़िता का कहना है कि स्थानीय स्तर पर शिकायत के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई. जिससे मजबूर होकर उसे मुख्यमंत्री दरबार का रुख करना पड़ा.

पीड़िता ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रही थी. इसी दौरान उसका फुफेरा भाई अक्सर घर आना जाना करता था. विश्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने पहले मानसिक दबाव बनाया और फिर एक दिन उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. डर और सामाजिक दबाव के कारण वह काफी समय तक चुप रही. जिसका वो लगातार फायदा उठाता रहा.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने धोखे से उसके नाम पर बने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के मकान के कागजात अपने नाम करवा लिए. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की और घर से निकालने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि उसने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन प्रभावशाली आरोपी होने के कारण पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

न्याय न मिलने से आहत पीड़िता आखिरकार मुख्यमंत्री दरबार पहुंची और अधिकारियों के सामने अपनी पूरी शिकायत रखी. उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उसका मकान उसे वापस दिलाया जाए.

मुख्यमंत्री दरबार में मौजूद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है. साथ ही पीड़िता को भरोसा दिलाया गया है कि उसे न्याय मिलेगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 12:41 ISThomeuttar-pradeshकानपुर में फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म, 10 लाख का घर भी लिया; पीड़िता का आरोप

Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 23, 2025

डॉक्टर साहब बैठो, कुर्सी के नीचे कुछ लगा है क्या?, UP विधानसभा में स्पीकर का जोरदार कमेंट, Video

X डॉक्टर साहब बैठो, कुर्सी के नीचे कुछ लगा है क्या?, स्पीकर का कमेंट उत्तर प्रदेश विधानसभा में भर्ती…

Scroll to Top