Last Updated:December 23, 2025, 10:25 ISTLucknow Latest News: लखनऊ में सपा नेता ने प्रदेश मुख्यालय पर एक विवादित बोर्ड लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं. इस बोर्ड में सपा और भाजपा के बीच अंतर को दिखाया गया है. जिससे सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. यह बोर्ड तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल बोर्ड. लखनऊ: सपा नेता ने प्रदेश मुख्यालय पर एक विवादित बोर्ड लगाया है, जिसमें सपा और भाजपा के बीच अंतर को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है. बोर्ड में सपा के PDA का फुल फॉर्म ‘पैरामेडिकल एंड मेडिकल कॉलेज डेवलपमेंट एलाइंस’ बताया गया है, तो वहीं भाजपा के NDA का फुल फॉर्म ‘नेशनल ड्रग डिफाल्टर माफिया एलाइंस’ लिखा गया है.
About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 10:25 ISThomeuttar-pradeshSP नेता ने लगाया विवादित बोर्ड, फुल फॉर्म लिखकर समझाया सपा और भाजपा में फर्क

