Uttar Pradesh

चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज, विधानसभा परिसर में सीएम योगी करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

Last Updated:December 23, 2025, 09:32 ISTजयंती समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के तहत 25 किसानों को ट्रैक्टर भेंट करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रगतिशील महिला किसानों, कृषि निर्यातकों और संरक्षित खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा.सीएम योगी आदित्यनाथ.लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज प्रदेशभर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार इस अवसर को “किसान सम्मान दिवस” के रूप में मना रही है.

ट्रैक्टर भेंट करेंगे सीएम योगी

जयंती समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के तहत 25 किसानों को ट्रैक्टर भेंट करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री स्वयं ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.

किसानों का करेंगे सम्मानित

इस कार्यक्रम में प्रगतिशील महिला किसानों, कृषि निर्यातकों और संरक्षित खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा पराली प्रबंधन में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कृषि विभाग के अफसरों और वैज्ञानिकों को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

9.30 से शुरू होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 09:23 ISThomeuttar-pradeshचौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज, सीएम योगी 25 किसानों को देंगे ट्रैक्टर

Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top