यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
हाथरस में झोपड़ी में आग, 70 वर्षीय बुजुर्ग और 10 बकरियों की दर्दनाक मौत
हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में मौजूद 10 बकरियों की भी आग में जलकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग रात में झोपड़ी में सो रहे थे. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग तापते हुए सो जाने के कारण हादसा हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह हादसा बिसावर स्थित झोपड़ी में हुआ.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में किसान सम्मान दिवस का आयोजन
लखनऊ में आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार इसे किसान सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान कल्याण और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करेंगे.
सोनभद्र: ठंड के मौसम में चोरों का आतंक, घर की चोरी CCTV में कैदसोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में ठंड के दिनों में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित परिवार ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है और पुलिस के गस्ती दल पर सवाल उठाए हैं.
मथुरा में पुलिस का लंगड़ा अभियान जारी, 25 हजार के इनामी साइबर अपराधी से मुठभेड़मथुरा में पुलिस का लंगड़ा अभियान लगातार जारी है. SOG और गोवर्धन पुलिस की संयुक्त टीम की 25 हजार रुपये के इनामी साइबर अपराधी से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर साइबर अपराधी शाहिद घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. यह मुठभेड़ थाना गोवर्धन क्षेत्र में सकरवा गांव के पास हुई.
Lucknow News: कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट से जुड़े चर्चित मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अहम फैसला सुनाया है. अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए भाइयों विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है. कोर्ट ने जमानत को सशर्त बनाते हुए स्पष्ट किया है कि दोनों आरोपी जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जब भी जांच अधिकारी द्वारा बुलाया जाएगा, उन्हें अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा.
Agra News: आगरा से पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. थाना किरावली क्षेत्र में पुलिस पर एक युवक को थाने में पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के आरोप लगे हैं. पीड़ित युवक राजू का आरोप है कि उसे किसान बलवीर की मौत के मामले में जबरन हत्या कबूल कराने के लिए दो दिनों तक अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया. आरोपों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उसके पैरों पर डंडों से वार किए और उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.

