वाराणसी: उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत से आसार नहीं नजर आ रहें है.प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरे का डबल अटैक जारी है.मंगलवार (23 दिसम्बर) को यूपी के कई शहरों में घने कोहरे की सफेद चादर तनी रही. बीते रात को भी कोहरे के कारण कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो रही. इसके साथ ही बर्फीली हवाओं ने लोगो को खूब कंपकपाया. बीते 24 घंटे में प्रदेश में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस बाराबंकी में दर्ज हुआ. अनुमान है अगले 48 घंटों बाद यूपी के न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है.ऐसे में लोगो को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है.लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में सुबह-सवेरे घने से घना कोहरा नजर आयेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.अनुमान है प्रदेश के 30 से ज्यादा शहरों में कोहरा छाया रहेगा. इसमें दर्जन भर जिलों में विजिबिलिटी जीरो रहने के भी आसार है.
विजिबिलिटी रहेगी जीरो
मंगलवार (23 दिसम्बर) को अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, उन्नाव, कानपुर, कौशाम्बी, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली समेत कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.इन जिलों में शीतलहर का कहर भी देखने को मिलेगा.
यहां भी नजर आएगा कोहराइसके अलावा बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच,श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर ,बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, जौनपुर, मऊ आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, सुल्तानपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में मध्यम से घना कोहरा दिख सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान भी 5 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
लखनऊ में ठंड से मिलेगी थोड़ी राहतराजधानी लखनऊ वालों को आज ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं सुबह के समय आज लखनऊ में मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है. इसके अलावा बात दिल्ली में सटे नोएडा की करें तो आज वहां सुबह सवेरे हल्का कोहरा छाएं रहने का अनुमान है.वही गाजियाबाद और मेरठ भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
बर्फीली हवाओं से बढ़ी गलनबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी के बर्फीली हवाओं के कारण गलन बढ़ी है.अगले 24 से 48 घण्टो में पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है. हालांकि इस दौरान कोहरे से राहत के आसार नहीं दिख रहें है.उम्मीद है इस बीच, दो दिन हल्की राहत के बाद गलन फिर बढ़ेगी.

