Uttar Pradesh

वाराणसी हवाई अड्डे पर कुछ भी नहीं दिख रहा, विजिबिलिटी घटकर शून्य, अयोध्या और कानपुर का भी यही हाल

Last Updated:December 22, 2025, 22:10 ISTVaranasi Visibility : राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में घना कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. 25 दिसंबर से सर्दी और बढ़ने के आसार हैं. आज आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, उन्नाव और कानपुर में भी दृश्यता (Visibility) शून्य रही. कल भी स्थिति ऐसी ही रह सकती है. दो दिन हल्की राहत के बाद गलन फिर बढ़ेगी. 10 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी है. कल के लिए प्रयागराज और कानपुर समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.वाराणसी. पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. यूपी के वाराणसी हवाई अड्डे पर तो विजिबिलिटी शून्य हो गई है. ऐसी स्थिति पिछले एक घंटे से है. यहां हवाई अड्डे पर सूरज डूबने के बाद से दृश्यता में भारी गिरावट आई है. घने कोहरे के चलते वाराणसी में सोमवार को कई उड़ानें प्रभावित हुईं. एयर इंडिया की उड़ान को निरस्त कर दिया गया. कोहरे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दोपहर 12 बजे तक कोई भी विमान लैंड नहीं कर सका. लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 25 दिसंबर से ठंड और बढ़ने के आसार हैं. इस दौरान लखनऊ और आसपास के इलाकों में दृश्यता कम रहेगी.

पछुआ हवा बढ़ाएगी मुसीबत

वाराणसी हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी की स्थिति.

आज आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, उन्नाव और कानपुर में भी दृश्यता शून्य रही. कल (मंगलवार) भी स्थिति में कोई सुधार के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. हालांकि कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. इस बीच, दो दिन हल्की राहत के बाद गलन फिर बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से उत्तरी-पछुआ हवाओं के साथ ठंड तेज होगी. कल प्रयागराज, कानपुर समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में भी ऑरेंज अलर्ट है.

यहां भी हालत खराब

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात और कानपुर नगर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यही स्थिति आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, बरेली और पीलीभीत में रहेगी. इन जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी और सुल्तानपुर समेत 10 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :December 22, 2025, 22:10 ISThomeuttar-pradeshवाराणसी हवाई अड्डे पर कुछ भी नहीं दिख रहा, विजिबिलिटी घटकर शून्य

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

यूपी में घने कोहरे के साथ शीतलहर लहर का अटैक, विजिबिलिटी जीरो, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत से आसार नहीं नजर आ रहें है.प्रदेश में शीतलहर के…

Scroll to Top