Uttar Pradesh

School Closed: बच्चों की हो गई मौज! मिर्जापुर में शीतलहर के चलते इतने दिन स्कूल बंद, नियम का करना होगा पालन

Last Updated:December 22, 2025, 21:26 ISTSchool Closed Mirzapur: मिर्जापुर जिले में कक्षा आठ तक के विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. लगातार तापमान में हो रही गिरावट और बच्चों को हो रही असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी ने शैक्षिक कार्य बंद रखने के निर्देश दिए हैं.  नियमों का पालन न करने पर स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और मान्यता भी रद्द किया जाएगा. स्कूल बंदSchool Closed UP : उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विद्यालय को बंद करने का फैसला किया गया है. मिर्जापुर जिले में कक्षा आठ तक के विद्यालयों को 24 दिसंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. लगातार तापमान में हो रही गिरावट और बच्चों को हो रही असुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी ने शैक्षिक कार्य बंद रखने के निर्देश दिए हैं.  नियमों का पालन न करने पर स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और मान्यता भी रद्द किया जाएगा.

मिर्जापुर जिले में उच्चतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है. रात्रि में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच जाता है. तापमान और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है. इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों को 24 दिसम्बर तक  बंद रहेंगे. आगे सर्द और कोहरे को देखते हुए निर्णय दिया जाएगा. भीषण सर्द में स्कूल खुले होने की वजह से बच्चों को असुविधा हो रही थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय दिया है.

नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाईछुट्टी के दौरान विद्यालयों में एसआईआर का काम व आपार आईडी सहित अन्य कार्य संचालित होंगे. अध्यापकों को नियमित स्कूल आना पड़ेगा. बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. नियमों का पालन नहीं करने पर स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसमें आईसीएसई, सीबीएसई व यूपी बोर्ड के स्कूल शामिल है.
About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :December 22, 2025, 21:26 ISThomeuttar-pradeshमिर्जापुर में शीतलहर के चलते इतने दिन स्कूल बंद, नियम का करना होगा पालन

Source link

You Missed

Scroll to Top