Last Updated:December 22, 2025, 12:11 ISTWheat Cultivation Tips : दिसंबर में पछेती गेहूं की बुवाई कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. एचडी 3298, डीबीडब्ल्यू 316 और बीबीडब्ल्यू 757 जैसी उन्नत किस्में देर से बुवाई में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं और सही देखभाल के साथ मार्च तक 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं.लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में गेहूं की खेती किसानों के लिए कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल मानी जाती है. जिले के कई किसान गन्ने की कटाई के बाद दिसंबर माह में भी गेहूं की पछेती बुवाई करते हैं, जिससे सीमित समय में बेहतर आमदनी प्राप्त की जा सकती है. इस बार भी बड़ी संख्या में किसान गन्ने के खेतों में गेहूं की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं.
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं की है, वे 25 दिसंबर तक बुवाई कर सकते हैं. विलंब से बुवाई की स्थिति में किसानों को उन्नत और पछेती बुवाई के लिए उपयुक्त किस्मों का चयन करना चाहिए. देर से बुवाई के लिए एचडी 3298, डीबीडब्ल्यू 316 और बीबीडब्ल्यू 757 किस्में उपयुक्त मानी जाती हैं.पछेती बुवाई में खेत में पौध संख्या संतुलित रखने के लिए बीज की मात्रा सामान्य से लगभग 25 प्रतिशत अधिक रखनी चाहिए, जिससे उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ता है.
70 क्विंटल तक होगा उत्पादनउत्पादन की बात करें तो डीबीडब्ल्यू 316 किस्म से प्रति हेक्टेयर 68 से 70 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है. वहीं एचडी 3298 किस्म की बुवाई दिसंबर से जनवरी तक की जा सकती है, जिससे 40 से 47 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन संभव है. बीबीडब्ल्यू 757 किस्म से किसान 36 से 45 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज प्राप्त कर सकते हैं.जिला कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि किसान राजकीय कृषि बीज भंडार से 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं के प्रमाणित बीजों की खरीद कर सकते हैं, जिससे खेती की लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा.
About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :December 22, 2025, 12:11 ISThomeagricultureदिसंबर में लगा दें पिछेती गेहूं की ये 3 किस्में! मार्च में 70 क्विंटल तक…

