Uttar Pradesh

9वीं तक पढ़ाई, 5 साल में 8 गाड़ियां…कभी चोरी करके खरीदा था फोन, अब ED रेड से हिला यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी का साम्राज्य, पढ़िए पूरी कहानी

Anurag Dwivedi ED Raid News: इस वक्त एक नाम प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी चर्चाओं में है और वो नाम है यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी का. 26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी कभी गांव की पगडंडियों पर साइकिल से चलता था. लेकिन आज वो उन्नाव के एक छोटे से गांव से निकलकर करोड़ों की संपत्ति और कई लग्जरी गाड़ियां का मालिक बन बैठा. इतना ही नहीं, दुबई में क्रूज पर शाही शादी करने के बाद से ही मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में अनुराग द्विवेदी के एक साथ 10 ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद ईडी ने अनुराग के घर से मिले 20 लाख रुपए और कई अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए. बैंक अकाउंट में 3 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए और 4 लग्जरी कारें भी जब्त कर लीं. अब सवाल यह उठता है कि अनुराग इतनी कम उम्र में इतना पैसेवाला कैसे बन गया? अनुराग कितना पढ़ा लिखा है और कहां से उसने पढ़ाई की है? अब जांच एजेंसियां उसके पीछे क्यों पड़ी हैं? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब…

3 बीघे में घर, पिता का है मेडिकल स्टोरअनुराग द्विवेदी का घर उन्ना से करीब 27 किलोमीटर दूर नवाबगंज इलाके में है. यहीं, मां दुर्गा नाम से अनुराग के पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी का मेडिकल स्टोर है. अनुराग के पिता ने यह दुकान साल 2005 में खोली थी. यहां से करीब 3 किलोमीटर दूर खजूर गांव है, जहां अनुराग का करीब 3 बीघे में घर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग के घर का मुख्य गेट करीब 20 फिट ऊंचा है और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है.

अनुराग द्विवेदी ने 9वीं तक की है पढ़ाईलक्ष्मीनाथ द्विवेदी के बेटे अनुराग का जन्म साल 1999 में हुआ था. अनुराग ने लखनऊ के सीएमएस स्कूल से 8वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद अनुराग का 9वीं क्लास में एडमिशन करवाया गया, लेकिन उसने आगे की पढ़ाई नहीं की और लखनऊ से वापस उन्नाव आ गया. यहां आदर्श विद्या मंदिर में अनुराग का एडमिशन करवाया गया. लेकिन, वो यहां भी स्कूल नहीं गया. लेकिन, माता-पिता द्वारा जोर दिए जाने पर अनुराग ने जेपी कॉन्वेंट स्कूल से 9वीं की पढ़ाई की.

चाचा की चुराई थी सोने की चेन, खरीदा था मोबाइलअनुराग का मन पढ़ाई में कम ही लगता था. इसलिए अनुराग ने 10वीं बोर्ड में स्कूल जाना बंद कर दिया था. अनुराग के पिता लक्ष्मीनाथ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुराग जब छोटा था, तब इसने अपने चाचा घर से एक सोने की चेन चुराई थी और उसी चेन को बेचकर एक मोबाइल फोन खरीदा था. इसे बारे में हमे पहले नहीं पता था. लेकिन एक दिन हमने इसे (अनुराग) मोबाइल के साथ पकड़ा, तब हम लोगों को पूरी बात पता चली.

सोशल मीडिया पर बनाई फैंस फॉलोइंगअनुराग द्विवेदी ने उस फोन से एक यूट्यूब चैनल खोला था और उस वक्त अनुराग के चैनल पर साढ़े 3 हजार सब्सक्राइबर थे. अनुराग के पिता ने बेटे पर हो रही ईडी कार्रवाई को लेकर कहा कि पिछले महीने मेरे बेटे की दुबई में जो शादी हुई थी वो बहुत सारे लोगों को खटक गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि मेरा बेटा इनकम टैक्स देता है और ईडी टीम को हमारे यहां से कुछ भी नहीं मिला है.

क्वीन एलिजाबेथ होटल-टू में हुई थी शादी21-22 नवंबर, 2025 को अनुराग द्विवेदी ने अपनी लखनऊ की गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी. यह शाही शादी दुबई के क्वीन एलिजाबेथ होटल-टू में हुई थी. बता दें, यह कोई होटल नहीं बल्कि एक क्रूज है. अनुराग की शादी में करीब 100 लोग शामिल हुए थे. फ्लाइट, होटल, खाने-पीने का पूरा खर्च अनुराग ने उठाया था. जो लोग शादी में गए थे वो 5 दिनों तक वहीं रहे थे. शादी में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों मौजूद रही थी. वहीं, शादी का शाही इंतजाम देखकर रिश्तेदार भी हैरान रह गए थे. यहीं से अनुराग की चकाचौंध ED तक पहुंच गई.

लग्जरी गाड़ियों का शौकअनुराग ने खुद बताया कि उसने पहली कार 25 फरवरी 2019 को खरीदी थी. इसके बाद हर साल नई गाड़ियां खरीदता चला गया. उसके पास रही प्रमुख गाड़ियों में डिजायर, BMW, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज बेंज, थार, BMW Z4, डिफेंडर और लेंबोरगिनी शामिल हैं. बाद में आमदनी कम होने पर EMI चुकाने के लिए डिफेंडर और BMW Z4 बेचनी पड़ी थी. अनुराग की मानें तो उन्होंने हर साल ही कोई न कोई गाड़ी खरीदी थी. दो साल में तो दो-दो गाड़ियां खरीदी थीं.

दिखावे की वजह से बढ़ी मुश्किलेंअनुराग के पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी का कहना है कि बेटे ने पिछले तीन साल में करीब 5 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है. उनके मुताबिक, ‘अगर कोई 5 करोड़ टैक्स दे रहा है, तो उसके पास 30–40 करोड़ की संपत्ति होना स्वाभाविक है. दुबई की शादी और ज्यादा दिखावे की वजह से लोग शिकायतें करने लगे.’

टैक्स और कमाई को लेकर अनुराग का दावाअनुराग द्विवेदी का कहना है कि उसने अपनी कमाई से टैक्स दिया है और उसके सभी लेन-देन वैध हैं. उसका दावा है कि उसने 5 करोड़ से ज्यादा टैक्स दिया है. विजन इलेवन से मिलने वाली रकम चाचा के PAN कार्ड से आई थी. उन्होंने 2 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भरा थी. ऐप्स हाल ही में बंद हुए हैं, पहले वे वैध थीं.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

strange mla got photo Click with person sitting on wheelchair suddenly stood up viral video, ये तो जादुई व्हील चेयर है! जिसने भी देखा ये वायरल वीडियो, दंग रह गया, विधायक ने खुद ही बताया सच

सुल्तानपुर: यूपी का सुल्तानपुर इस समय सुर्खियों में है. यहां पर एक अजब-गजब का मामला सामने आया है,…

Scroll to Top