Uttar Pradesh

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक 39वां नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स आयोजित किया जाएगा. तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 700 से अधिक संगठनों के करीब 12 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और गुणवत्ता, नवाचार व प्रक्रिया सुधार से जुड़े 2200 से अधिक केस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने जा रहा है. नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) द्वारा 39वीं नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स का भव्य आयोजन किया जाएगा. यह तीन दिवसीय सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले 700 से अधिक संगठनों के 12 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस बड़े आयोजन से ग्रेटर नोएडा गुणवत्ता और नवाचार का राष्ट्रीय केंद्र बनकर उभरेगा.

क्यूसीएफआई के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन की थीम आत्मनिर्भर विकसित भारत रखी गई है. यह विषय देश के औद्योगिक, शैक्षणिक और सेवा क्षेत्रों में गुणवत्ता आधारित विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. सम्मेलन में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, गुणवत्ता पेशेवरों, शिक्षाविदों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी. देश के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों की टीमें भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगी, जिससे युवाओं को गुणवत्ता प्रबंधन और नवाचार की व्यावहारिक समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा.

2200 केस प्रेजेंटेशन किए जाएंगे प्रस्तुतअविनाश मिश्रा ने बताया सम्मेलन के दौरान प्रतिभागी अपने-अपने संगठनों और संस्थानों में सामने आई समस्याओं और उनके समाधान पर आधारित लगभग 2200 केस प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे. इन केस स्टडी के माध्यम से प्रक्रिया सुधार, उत्पादकता में वृद्धि, लागत में कमी और कार्यक्षमता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। प्रस्तुत मामलों का मूल्यांकन 300 से अधिक अनुभवी जजों द्वारा किया जाएगा. मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा.उन्होंने कहा कि जब संगठन गुणवत्ता को अपनी कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाते हैं, तभी टिकाऊ विकास संभव होता है.

ग्रेटर नोएडा की की शैक्षणिक और औद्योगिक पहचान होगी मजबूतवहीं क्यूसीएफआई के कार्यकारी निदेशक डी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि इस सम्मेलन में सुवा सुधार, प्रक्रिया क्षमता और लागत कमी में नवाचार जैसे विषयों पर विशेष फोकस किया जाएगा. जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय सम्मेलन ग्रेटर नोएडा के लिए गर्व का विषय है. इससे न केवल क्षेत्र की शैक्षणिक और औद्योगिक पहचान मजबूत होगी, बल्कि देशभर में गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 21, 2025, 15:53 ISThomeuttar-pradeshग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस…

Source link

You Missed

Scroll to Top