वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. हाल यह है कि प्रदेश के कई शहरों में दिन के वक्त भी रात जैसी भयंकर गलन है. गलन के साथ ही कई जिलों में कोहरे का कहर भी लगातार जारी है. रविवार (21 दिसंबर) को भी प्रदेश में वाराणसी से लेकर अलीगढ़ तक कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने वाला है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो रहने की भी संभावना है. रविवार को कोल्ड डे को लेकर मौसम विभाग ने 30 शहरों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार (21 दिसंबर) को वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में घने से घना कोहरा भी सुबह सवेरे के वक्त नजर आ सकता है.
इन जिलों में भी दिखेगा कोहराइसके अलावा आज झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फरुखाबाद, बुलंदशहर, कन्नौज , इटावा, एटा, मैनपुरी, जालौन, हरदोई और औरया में कोहरे को लेकर आज येलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ होने की संभावना है. हालांकि ठंड यहां भी लोगो को सताने वाली है.
लखनऊ में कोल्ड डे का अलर्ट, नोएडा में ऐसा होगा मौसम
राजधानी लखनऊ में आज घने कोहरे के साथ कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. अनुमान है कि आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. अगले 24 घंटे बाद इसमें थोड़ी बढ़ोतरी होगी. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो आज वहां दिन की शुरुआत के साथ मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ वहां भगवान भाष्कर के भी दर्शन होंगे. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.
अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव की संभावनाबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के अलग-अलग शहरों में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना है.अनुमान है कि कई जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का बदलाव अधिकतम तापमान में देखा जा सकता है.

