Last Updated:December 20, 2025, 23:53 ISTChandauli traffic diversion : राजघाट पुल पर लागू यातायात डायवर्जन को पुलिस ने समाप्त कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब राजघाट पुल पर किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं होगी और वाहन अपने पुराने निर्धारित मार्ग से ही आ-जा सकेंगे. राजघाट पुल पर अब भारी और हल्के, दोनों प्रकार के वाहन अपनी पुरानी व्यवस्था के अनुसार चल सकेंगे.चंदौली. यूपी के चंदौली जिले के निवासियों और राहगीरों के लिए एक अच्छी खबर है. यातायात पुलिस ने राजघाट पुल पर लागू किए गए ट्रैफिक डायवर्जन को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. अब इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह सामान्य हो गया है, जिससे लोगों को लंबी दूरी तय करने और जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी. चंदौली यातायात पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पूर्व में सुरक्षा या मरम्मत के कारणों से जो डायवर्जन लागू किया गया था, उसे अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है.
मिलेगी जाम से मुक्ति
पिछले कुछ समय से डायवर्जन लागू होने के कारण वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा था. इससे न केवल समय की बर्बादी हो रही थी, बल्कि अन्य मार्गों पर दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बन रही थी. अब राजघाट पुल पर आवागमन सामान्य होने से स्थानीय व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को सबसे अधिक लाभ होगा.
क्या बोली चंदौली पुलिस
रास्ता खुलने की घोषणा के साथ ही यातायात पुलिस ने लोगों से विशेष अपील भी की है. पुलिस का कहना है कि सुचारू आवागमन बनाए रखने के लिए नागरिक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें. पुल पर ओवरटेक करने से बचें. सुरक्षित सफर के लिए निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं. यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने. प्रशासन के इस फैसले से चंदौली और वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 23:53 ISThomeuttar-pradeshचंदौली में राजघाट पुल पर डायवर्जन खत्म, अब पहले की तरह फर्राटा भरेंगे वाहन

