Last Updated:December 20, 2025, 23:59 ISTAgri Tips : सर्दियों का मौसम चल रहा है. ये मौसम किसानों के लिए दोहरी चुनौती लेकर आता है. तीखी ठंड में घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता, उसी समय खेतों की निगरानी बढ़ जाती है. जरा सी चूक किसानों की पूरी मेहनत खराब कर सकती है. आज हम पाले से फसलों के बचाव के तरीकों पर बात करेंगे, जिससे इन दिनों हर किसान परेशान है. ये तरीका बेहद सस्ता, आसान और सुरक्षित है. गेहूं, चना, मटर और सरसों के किसानों के लिए ये वरदान से कम नहीं.अमेठी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से फसल लगातार प्रभावित हो रही है. अमेठी जिले में इन दिनों गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसल पर सर्दियों को प्रभाव साफ दिख रहा है. इन फसलों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में किसान बचाव के लगातार तरीके खोज रहे हैं, ताकि उनकी फसल पाले और कोहरे से प्रभावित न हों. कृषि विभाग की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है. विभाग के अनुसार, किसान भाई कुछ बातों का ध्यान रखकर फसलों की सुरक्षा आसानी से कर सकते हैं. किसान अपनी फसलों को ताजा पानी से हल्की-हल्की सिंचाई करें, जिससे पाले का प्रकोप फसलों पर नहीं होगा या नुकसान कम होगा.
ये चीज भी जरूरी
किसान भाई धान के फसल अवशेष का इस्तेमाल अपनी फसल की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं. पराली का बाड़ बनाकर किसान अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं. चारों तरफ बाड़ लगा सकते हैं. किसान खेतों में भी इसे डाल सकते हैं, जिससे फसलों में पर्याप्त गर्मी बनी रहेगी और टेंपरेचर मेंटेन रहेगा. फसलों की सुरक्षा के लिए ग्रीन नेट और जूट का बोरा भी उपयोगी साबित होता है. जूट का बोरा और ग्रीन नेट का इस्तेमाल कर फसलों की सुरक्षा सर्दियों में आसानी से की जा सकती है. इससे भी किसान अपनी फसलों की सुरक्षा आसानी से कर सकते हैं.
राख आएगी काम
फसल की सुरक्षा के लिए किसान राख का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. राख से भी फसलों की सुरक्षा आसानी से की जा सकती है. यह उपाय भी बेहद कारगर है. अमेठी जिले के कृषि सुरक्षा इकाई अधिकारी डॉ. राजेश यादव के मुताबिक, फसलों की सुरक्षा के लिए लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है, ताकि फसल पाले और कोहरे से प्रभावित न हों. सभी ब्लॉकों में इसके लिए अधिकारी भी जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. फिर भी अगर किसानों को कोई समस्या है तो वो नजदीकी कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 20, 2025, 23:59 ISThomeagricultureपाले से बचानी है फसल? तुरंत करें ये काम, कितनी भी हो सर्दी, नहीं होगा नुकसान

