Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी से गन प्वांइट पर दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार होते वक्त ग्रामीणों ने बदमाशों को मौके से पकड़ लिया.बदायूं में गांव वालों ने पकड़ लिए बदमाश.बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी से गन प्वांइट पर दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार होते वक्त ग्रामीणों ने बदमाशों को मौके से पकड़ लिया. बदमाशों ने बोरे में सोने चांदी के गहने और पांच लाख रुपये लूट लिए और तमंचा दिखाकर भागने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बदमाशों को जमकर पीटा.
सर्राफा व्यापारी की चीख सुन भागे लोगपुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है. वहीं लूट के बाद बाइक से फरार होते और ग्रामीणों द्वारा पकड़ते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में लूटपाट की वारदात सामने आई है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख नकदी लूट ली. व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया.
लालाराम को बंधक बनाकर की लूट दरअसल उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी बिसौली सहसवान रोड पर बनी मार्केट में सर्राफ की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए. दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी लूट ली. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए. दुकानदार ने शोर मचा दिया.
दो बदमाशों से गांव वालों ने छीन लिया तमंचाशोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. सूचना मिलने के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है.
देर रात तक चला व्यापारियों का हंगामाघटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. व्यापारियों ने सड़क पर पहुंचकर जाम लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों को पुलिस थाने ले गई. देर रात तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया है. आरोपी बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार हुए बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू की है. वारदात के समय का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 19, 2025, 23:33 ISThomeuttar-pradeshबोरे में भरकर सोना-चांदी ले जा रहे बदमाशों को गांव वालों ने पकड़कर कूट दिया

