Last Updated:December 19, 2025, 17:04 ISTतांबा कारोबारी मनीष अग्रवाल के अनुसार, मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ तांबे का भी बड़े पैमाने पर काम होता है. यहां तांबे के बर्तन तैयार किए जाते हैं, जिसमें विशेष रूप से तांबे के लोटे शामिल हैं. ये लोटे कई साइज में बनाए जाते हैं, जिनका आकार 5 इंच से लेकर 20 फीट तक होता है और ज्यादातर पीतल नगरी में तैयार होकर देश-विदेश में भेजे जाते हैं.ख़बरें फटाफटमुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इसके अलावा, पीतल नगरी में तांबे का भी बड़े पैमाने पर काम होता है. यहां पीतल के लोटों के साथ-साथ तांबे के लोटे भी तैयार किए जा रहे हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं. इनकी कीमत 80 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक होती है और साइज 5 फीट से लेकर 20 फीट तक उपलब्ध है. पीतल नगरी से तैयार होकर ये तांबे के लोटे देशभर में भेजे जाते हैं.
अलग-अलग साइज में होते है तैयारतांबा कारोबारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद में पीतल के साथ-साथ तांबे का भी बड़े पैमाने पर काम होता है. यहां तांबे के बर्तन, विशेषकर तांबे के लोटे, कई साइज में तैयार किए जाते हैं. लोटों का साइज 5 इंच से लेकर 20 फीट तक होता है और ये ज्यादातर पीतल नगरी से तैयार होकर देश-विदेश में भेजे जाते हैं. लोटों की कीमत साइज के हिसाब से निर्धारित होती है, छोटे लोटे की कीमत 80 रुपए से शुरू होकर बड़े लोटों के लिए 10,000 रुपए तक होती है. इसके अलावा, ग्राहक अपने ऑर्डर के हिसाब से लोटा तैयार करवा सकते हैं, और कीमत उसी अनुसार तय होगी. इन लोटों की डिमांड पूरे देश से है, जबकि गल्फ कंट्रीज में यह सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
ऐसे होता है तैयारतांबे के लोटे बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले शुद्ध तांबे की शीट या डिस्क को गर्म किया जाता है. इसके बाद उसे घुमाकर और दबाव डालकर लोहार आकार देते हैं. इसके बाद लोटे पर नक्काशी, पॉलिश और सफाई की जाती है, जिसमें कई कुशल कारीगर शामिल होते हैं. लोटे की अंदरूनी परत के लिए अक्सर टिन या स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाता है ताकि यह सुरक्षित रहे, क्योंकि तांबा प्रतिक्रियाशील होता है.
About the AuthorMadhuri Chaudharyपिछले 4 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और फिलहाल News18 में कार्यरत हूं. इससे पहले एक MNC में भी काम कर चुकी हूं. यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बीट कवर करती हूं. खबरों के साथ-साथ मुझे…और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :December 19, 2025, 17:04 ISThomeuttar-pradeshमुरादाबाद के लोटों की इतनी डिमांड, जानकर रह जाएंगे हैरान, जानिए इनकी खासियत

