Uttar Pradesh

ऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया…? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने पिता के नाम के आगे लिख दिया डिफॉल्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:00 ISTलखीमपुर खीरी जिले में निजी स्कूल की संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया है, जहां बच्चों की फीस बाकी होने पर स्कूल वालों ने एक लिस्ट जारी कर, उसे नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया. लिस्ट में उन बच्चों के नाम के साथ-साथ माता-पिता का भी नाम है, जिनकी फीस बाकी है. स्कूल प्रशासन ने उन बच्चों के नाम के आगे डिफॉल्टर का टैग लगा दिया है.बच्चों के साथ स्कूल वालों का दुर्व्यवहार. (सांकेतिक तस्वीर-AI)लखीमपुर खीरीः देश के किसी भी कोने में आप चले जाइए, आपको चौक-चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डों तक सरकार के एक अभियान का प्रचार-प्रसार देखने को मिल जाएगा. यह अभियान है बच्चों की पढ़ाई को लेकर, जिसका स्लोगन है पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया. सरकार अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश करती है कि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो. लेकिन कई बार स्कूल प्रशासन इन कोशिशों में पलीता लगाते हुए नजर आते हैं. कभी कहीं बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती तो कहीं बच्चे मजबूरीवश पढ़ाई नहीं कर पाते. ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले का है, जो बहुत ही शर्मनाक घटना है.

About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :December 19, 2025, 16:00 ISThomeuttar-pradeshऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने की शर्मनाक हरकत

Source link

You Missed

Scroll to Top