Uttar Pradesh

ग्राउंड रिपोर्ट: 5 हजार एकड़ एरिया में बसेगा ग्रेटर कानपुर, इन सुविधाओं से होगा लैस, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

कानपुर: कानपुर शहर के भविष्य को नई दिशा देने के लिए ग्रेटर कानपुर की परिकल्पना की गई है. यह नया शहर करीब 5000 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा. ग्रेटर कानपुर को आधुनिक सुविधाओं, बेहतर सड़क नेटवर्क, हरियाली और सुनियोजित आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ तैयार किया जाएगा. इसका मकसद कानपुर पर बढ़ते दबाव को कम करना और लोगों को बेहतर जीवन सुविधाएं देना है. यह परियोजना कानपुर के विकास की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक मानी जा रही है. ग्रेटर कानपुर बनने से न सिर्फ शहर का विस्तार होगा, बल्कि रोजगार, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई मजबूती मिलेगी.

योजना का उद्देश्य क्या है

ग्रेटर कानपुर को बसाने का मुख्य उद्देश्य कानपुर शहर में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक की समस्या से राहत दिलाना है. मौजूदा शहर पहले से ही काफी घना हो चुका है. ऐसे में एक नया, व्यवस्थित और आधुनिक शहर बसाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. ग्रेटर कानपुर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यहां रहने वाले लोगों को स्कूल, अस्पताल, बाजार, पार्क और दफ्तरों के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े. हर जरूरी सुविधा पास में ही उपलब्ध हो सके, यही इस योजना की सोच है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया शहर

ग्रेटर कानपुर को पूरी तरह प्लान्ड सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां चौड़ी सड़कें, बेहतर जल निकासी, सीवरेज सिस्टम, बिजली और पानी की मजबूत व्यवस्था होगी. साथ ही शहर में बड़े पार्क, हरित क्षेत्र और खुले स्थान भी बनाए जाएंगे, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. आवासीय इलाकों के साथ-साथ व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों का भी संतुलित विकास किया जाएगा. इससे यहां रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर भी आसानी से मिल सकेंगे और उन्हें रोज़गार के लिए दूसरे शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा.

कानपुर के विकास को मिलेगा नया आधार

ग्रेटर कानपुर के बनने से कानपुर का समग्र विकास तेज होगा। यह नया शहर निवेशकों को भी आकर्षित करेगा, जिससे उद्योग, व्यापार और रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कानपुर की पहचान सिर्फ एक पुराने औद्योगिक शहर के रूप में नहीं, बल्कि एक आधुनिक और विकसित शहरी क्षेत्र के रूप में बनेगी.5000 एकड़ में बसने वाला ग्रेटर कानपुर आने वाले वर्षों में कानपुर की तरक्की का नया केंद्र बनेगा. यह योजना न सिर्फ शहर का विस्तार है, बल्कि कानपुर के भविष्य की मजबूत नींव भी है.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ऐसे पढ़ेगा-बढ़ेगा इंडिया…? फीस नहीं जमा हुई, तो स्कूल वालों ने पिता के नाम के आगे लिख दिया डिफॉल्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:00 ISTलखीमपुर खीरी जिले में निजी स्कूल की संवेदनहीनता का बड़ा मामला सामने आया…

Scroll to Top