UP Live News Today: उत्तर भारत समेत उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. संगम नगरी प्रयागराज से लेकर लखनऊ, कानपुर, बलिया और उन्नाव तक शीतलहर का कहर जारी है. तापमान तेजी से गिर रहा है, विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और इसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है. हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आइए जानते हैं पल-पल की अपडेट…
कानपुर: कोहरे का कहर, राजधानी-तेजस समेत 79 ट्रेनें लेट
कानपुर में ठंड और कोहरे ने रेलवे संचालन की रफ्तार थाम दी है. राजधानी, वंदे भारत, शताब्दी समेत 79 ट्रेनें करीब 13 घंटे तक लेट रही. कुछ स्पेशल ट्रेनें 41 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंचीं. वहीं, कोहरे के कारण 1835 यात्रियों ने टिकट रद्द कराए, प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम नजर आई और यात्री परेशान दिखे. और पढ़ें
उन्नाव: कक्षा 5 तक छुट्टी, 6 से 8 की बदली टाइमिंगउन्नाव डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर बीएसए ने स्कूल टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 5 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा. वहीं, कक्षा 6 से 8 का संचालन सुबह 11:30 बजे से 3:00 बजे तक होगा.
बलिया: शीतलहर के चलते स्कूलों का समय बदलाबलिया में ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. अब सभी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.
लखनऊ: कोहरे ने रोकी उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तारघने कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. रद्द और लेट फ्लाइट्स:दिल्ली की 4 उड़ानें रद्दइंडिगो और एयर इंडिया की 2-2 फ्लाइट्स निरस्तएयर इंडिया: AI-2499, AI-2500 रद्दइंडिगो: 6E-6488, 6E-6489 रद्दबेंगलुरु फ्लाइट 3 घंटे देरीरियाद फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट लेटरियाद से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 3 घंटे देरी से पहुंची
प्रयागराज: तापमान 13 डिग्री से नीचे, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलेंसंगम नगरी प्रयागराज में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यूनतम तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. घने कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए. वहीं, रेल, सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ा है. ठंड के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव आया है. कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे.

