Uttar Pradesh

सीबीएसई की शानदार पहल! 10 वीं के छात्र दे सकेंगे दो बार परीक्षा, खत्म होगी कम मार्क्स की टेंशन – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 18, 2025, 12:27 ISTNew Education Policy 2025 : सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों के लिए एक नई पहल की है, जिसके तहत अब छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा दो बार दे सकेंगे. यह सुविधा उन छात्रों के लिए है जिन्हें लगता है कि उनके अंक संतोषजनक नहीं हैं. इससे कम मार्क्स की चिंता खत्म होगी और छात्र सुधार के साथ बेहतर परिणाम हासिल कर पाएंगे.मेरठ : वर्तमान समय में परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने को लेकर युवाओं में तनाव आम दिखाई देता है. कई बार अपेक्षित अंक न मिलने पर छात्र मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं और कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने 2026 के दसवीं बोर्ड परीक्षा में एक अनोखी पहल की है. अब छात्रों को यह अवसर मिलेगा कि अगर उन्हें लगता है कि उनके अंक संतोषजनक नहीं हैं, तो वे परीक्षा दो बार दे सकेंगे. इस विषय पर लोकल-18 की टीम ने सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर से खास बातचीत की.

सुधांशु शेखर ने बताया कि 10 वीं में 2 बार परीक्षा देने का अवसर केंद्र सरकार और सीबीएसई की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है. 10 वीं का वर्ष छात्र जीवन का अहम पड़ाव माना जाता है और अच्छे अंक न मिलने पर युवा कई दिक्कतों का सामना करते हैं. ऐसे में 2 बार परीक्षा देने का विकल्प छात्रों को अपनी डिवीजन सुधारने और बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का मौका देगा. दूसरी परीक्षा केवल इंप्रूवमेंट के आधार पर दी जाएगी, जो एक ऐतिहासिक पहल है.

तनाव मुक्त होकर दें परीक्षासुधांशु शेखर ने छात्रों से कहा कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें और तनाव मुक्त रहें. टीचरों द्वारा पूरे साल कराई गई पढ़ाई का सही अध्ययन कर अच्छे अंक हासिल करें. अगर किसी विषय में अंक कम आए, तो इंप्रूवमेंट परीक्षा का विकल्प मौजूद है. इसलिए छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करनी चाहिए. यह बदलाव नई शिक्षा नीति के अनुरूप किया जा रहा है, जिसके लिए सभी टीचरों को पहले से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :December 18, 2025, 12:27 ISThomecareerसीबीएसई की शानदार पहल! 10 वीं के छात्र दे सकेंगे दो बार परीक्षा

Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top