Uttar Pradesh

मेरठ में हिंदू महिला के साथ छेड़्छाड़! मचा हंगामा, संभल में 3 मीट विक्रेताओं का रद्द लाइसेंस

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…

सुल्तानपुर में पुलिस की दबंगई, बाइक सवार युवक को लाठियों से पीटा गया

सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा बाइक सवार एक युवक को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है. यह घटना जेल मोड़ गबडिया के पास हुई, जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

लखनऊ में सपा नेता ने पोस्टर के जरिए बिहार सीएम नीतीश कुमार और यूपी मंत्री संजय निषाद पर बोला हमला

लखनऊ में सपा नेता मोहम्मद इख़लाक ने पोस्टर के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद पर हमला बोला. पोस्टर में नीतीश कुमार पर आरोप लगाया गया कि “नियुक्ति पत्र मांगती बच्चियां, हिजाब हटाया जा रहा”. वहीं संजय निषाद के खिलाफ लिखा गया, “सत्ता के घमंड में मंत्री, मर्यादा भूले जा रहे हैं” और “छुआ ही तो क्या कहकर जुर्म हल्का बताते हैं, नारी सम्मान पर हंसी और खुद को नेता बताते हैं”. पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन का भी जिक्र किया गया, जिसमें लिखा था, “अंधेरे के इस दौर में एक आवाज बेबाक है, अखिलेश यादव ढाल बनकर हर नारी के सम्मान के साथ हैं”. यह पोस्टर सपा पार्टी कार्यालय और संजय निषाद के आवास के बीच लगाया गया था.

मेरठ में छेड़छाड़ के आरोप पर बवाल, वीडियो वायरल होने से बढ़ा विवाद

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हिंदू महिला से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मामले में पुलिस जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि युवक और युवती का सड़क पर बातचीत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 में भी आरोपी युवक के साथ इसी तरह का विवाद सामने आ चुका है. घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन किया और मामले को हिंदू-मुस्लिम विवाद का रूप देकर माहौल खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया गया.

लखनऊ में ठंड राजधानी लखनऊ में ठंड और गलन बढ़ी है. धुंध के साथ ठंड का प्रकोप भी बढ़ा है. विभिन्न इलाकों में लोग अलाव का प्रयोग कर रहे हैं.

यूपी के संभल में तीन मीट विक्रेताओं के मीट बिक्री के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज होने के बाद दो विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त हो गए हैं. धार्मिक स्थल के करीब दुकान होने पर तीसरे का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. सहायक खाद्य आयुक्त ने की बड़ी कार्यवाही की है. असमोली के मदाला और हजरतनगर के कस्बा सिरसी के मामले है.

गाजियाबाद में किराया मांगने गई मकान मालकिन की हत्या कर दी गई है. किराएदार दंपत्ति ने सर पर वार कर गला दबाकर हत्या की है. शव को सूटकेस में भरकर बेड में छिपाया. पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है. थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की निजी सोसाइटी की घटना है.

Source link

You Missed

Scroll to Top