Uttar Pradesh

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के बुधवार की रात को एक मकान में राजस्थान पुलिस, यूपी एटीएस और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम ने बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप पकड़ी.सहारनपुर में नकली नोट बनाने वाला मास्टरमाइंड पकड़ा गया.सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के बुधवार की रात को एक मकान में राजस्थान पुलिस, यूपी एटीएस और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान जांच टीम ने बड़ी संख्या में नकली नोटों की खेप पकड़ी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नोट बनाने वाले मुख्य आरोपी गौरव पुंडीर को हिरासत में ले लिया है. गौरव पुंडीर पर दिल्ली और राजस्थान में बड़ी मात्रा में नकली नोटों की खपत कराने का गंभीर आरोप है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान पुलिस ने दो बदमाशों के कब्जे से दो लाख 90 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में यह बताया था कि वह यह नोट सहारनपुर से लाए थे. आरोपितों ने यह भी बताया था कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नकली नोट तैयार करने का काम किया जा रहा है. दोनों बदमाश नकली नोट खपाना चाहते थे.

पूरे मामले को लेकर जयपुर के विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया था कि आरोपितों में से एक झालावाड़ निवासी गोविंद चौधरी और दूसरा जयपुर निवासी देवांश फांडा है. गोविंद के कब्जे से एक लाख 90 हजार और देवांश के पास एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए. उन्होंने कहा था कि बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम सहारनपुर भी जाएगी. वहीं 16 दिसंबर से दो दिन पहले जयपुर के विद्याधर नगर में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर करीब 82 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 23:11 ISThomeuttar-pradeshयूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप

Source link

You Missed

Scroll to Top