Uttar Pradesh

पूर्व IPS प्रशांत कुमार बने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष, 3 साल का होगा कार्यकाल

Last Updated:December 17, 2025, 20:03 ISTप्रशांत कुमार को उनके अदम्य साहस और नेतृत्व के लिए लगातार चार साल यानी कि 2020, 2021, 2022 और 2023 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया है. प्रशांत कुमार की यह उपलब्धि उन्हें देश के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में शामिल करती है, जिन्हें चार बार यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.पूर्व आईपीएस प्रशांत कुमार बने यूपीईएसएससी के अध्यक्ष.लखनऊः पूर्व आईपीएस प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष होंगे. प्रशांत कुमार रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं. बुधवार को फैसला लिया गया कि 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष होंगे. प्रशांत कुमार का तीन साल का कार्यकाल होगा. प्रशांत कुमार उच्च और माध्यमिक अयोग के अध्यक्ष होंगे. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के जरिए यूपी में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के टीचरों की भर्ती होती है. इसी साल मई के महीने में प्रशांत कुमार रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद योगी सरकार ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.

बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. यूपी पुलिस में उनकी पहचान एक तेज तर्रार, निर्णयात्मक और माफिया विरोधी अफसर के रूप में ही है. उन्होंने अपने कार्यकाल में करीब 300 एनकाउंटर किए हैं. इस दौरान कई कुख्यात अपराधियों का सफाया भी हुआ. अपने कार्यकाल में उन्होंने एडीजी मेरठ जोन, डीजी कानून व्यवस्था और डीजी आपराधिक शाखा जैसे अहम पदों पर काम किया है.

प्रशांत कुमार को उनके अदम्य साहस और नेतृत्व के लिए लगातार चार साल यानी कि 2020, 2021, 2022 और 2023 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित भी किया गया है. प्रशांत कुमार की यह उपलब्धि उन्हें देश के उन चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में शामिल करती है, जिन्हें चार बार यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है. प्रशांत कुमार ने सेवा के साथ-साथ उच्च शिक्षा को भी प्राथमिकता दी. उन्होंने अप्लाइड जूलॉजी में एमएससी, डिजास्टर मैनेजमेंट में एमबीए और डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एमफिल की डिग्रियां हासिल की हैं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 17, 2025, 19:26 ISThomeuttar-pradeshपूर्व IPS प्रशांत कुमार बने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए अध्यक्ष

Source link

You Missed

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
EntertainmentDec 17, 2025

Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'

Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

यूपी STF के साथ राजस्थान पुलिस पहुंची सहारनपुर, घर से मिली नकली नोट की खेप, पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Last Updated:December 17, 2025, 23:11 ISTउत्तर प्रदेश के सहारनपुरजिले में दिल्ली रोड स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रल पार्क के…

Scroll to Top