Last Updated:December 17, 2025, 13:57 ISTदिल्ली से बागपत के खेकड़ा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस पर ट्रायल प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ट्रायल प्रक्रिया के दौरान इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. अब मात्र 20 मिनट में लोग बागपत से अक्षरधाम पहुंच जाते हैं. बागपत: बागपत से दिल्ली जाना अब बहुत आसान हो गया है. एलिवेटेड रोड को ट्रायल के लिए खोल दिया गया है. अब बागपत के खेकड़ा से लोग अक्षरधाम 20 मिनट में पहुंच रहे हैं, जहां पहले इस मार्ग को पार करने के लिए 3 घंटे का समय लगता था और भारी भरकम जाम से लोग परेशान थे. ऐसे में सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. एलिवेटेड रोड पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं और रोजाना लाखों लोगों को इसका फायदा हो रहा है. ट्रायल के बाद इसे सुचारू रूप से खोला जाएगा. ट्रायल के समय लोग इसका भरपूर फायदा ले रहे हैं.
3 घंटे का सफर अब 20 मिनट में
दिल्ली से बागपत के खेकड़ा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस पर ट्रायल प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ट्रायल प्रक्रिया के दौरान इस पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. अब मात्र 20 मिनट में लोग बागपत से अक्षरधाम पहुंच जाते हैं.
ट्रक चालक समीर ने बताया कि पहले वह बागपत से दिल्ली जाने के लिए 3 घंटे का सफर तय करते थे. समय की बर्बादी के साथ वहां का अधिक फ्यूल भी खर्च होता था, क्योंकि 3 घंटे तक वाहन चालू रहता था और यात्रा में जाम के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से एलिवेटेड रोड चालू हुआ है. उनके लिए यह रोड किसी वरदान से कम नहीं है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के रोड से प्रत्येक वर्ग को फायदा हो रहा है और वह इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं.
जाम से भी मिली मुक्ति
ट्रक चालक इमरान ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से दिल्ली बागपत हरियाणा की यात्रा करते हैं. एलिवेटेड रोड खुल जाने के बाद उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है अब वह मात्र 30 मिनट में ट्रक को दिल्ली लेकर पहुंच जाते हैं. ट्रायल के लिए खोले गए इस एलीवेटर रोड पर खासी सुविधा दी गई है. एक भी जगह ब्रेक लगाने तक की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, जिससे सरकार ने उनकी दुविधा दूर कर दी है. दिल्ली जाने से पहले लोग कतराते थे, क्योंकि दिल्ली में जाम बहुत अधिक होता था. दिल्ली के लिए जब निकलते थे तो बागपत से पहले लोनी और फिर दिल्ली का जाम परेशान करता था, लेकिन एलिवेटेड रोड पर मात्र कुछ ही देर में वह दिल्ली पहुंच जाते हैं किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है.
जल्द ही खोला जाएगा एलिवेटेड रोड
वहीं स्थानीय लोगों को अब एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, क्योंकि ट्रायल प्रक्रिया में लगभग सभी चीज पास हो चुकी हैं. अब इसका उद्घाटन किया जाएगा और स्थाई रूप से इस एलिवेटेड रोड को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा. लोगों में इस ट्रायल प्रक्रिया से काफी उत्साह है और लोगों का कहना है कि रास्ते ने समय और पैसे दोनों की बचत की है.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Baghpat,Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 13:57 ISThomeuttar-pradeshबागपत से दिल्ली का सफर हुआ आसान, ट्रायल के लिए खोला गया एलिवेटड रोड

