Uttar Pradesh

घने कोहरे के साथ शीतलहर का कहर, यूपी में आज पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार (17 दिसंबर) को भी कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. अनुमान है आज यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा नजर आ सकता है. इनमें कई जिलों में 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी वाला घना कोहरा सुबह सवेरे छाया रहा. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का पूर्वानुमान है कि कोहरे के कारण अगले 24 घंटे में ठंड में इजाफा होगा और शीतलहर का कहर भी यूपी के जिलों में नजर आएगा.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई शहरों में घना कोहरा नजर आएगा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार (17 दिसम्बर) को 24 से ज्यादा जिलों में जीरो विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में गोरखपुर, बस्ती,  देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर,  महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल है.

यहां भी दिखेगा कोहरा इसके अलावा आज वाराणसी, ,चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकर नगर और मऊ में मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बदायूं, झांसी, ललितपुर, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, रामपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में मध्यम से हल्का कोहरा नजर आ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.बताते चलें कि बीते 24 घंटे में आगरा, बरेली, मुरादाबाद और प्रयागराज में जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा छाया रहा. इसके अलावा बीते 24 घंटे में इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लखनऊ में लुढ़का पाराप्रदेश के राजधानी लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ी है.यहां न्यूनतम तापमान में तो कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान अचानक तेजी से लुढ़का है. बुधवार को भी लखनऊ में ठंड का सितम यूं ही जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है बुधवार को सुबह के समय लखनऊ में मध्यम कोहरा नजर आ सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य होगा. अनुमान है आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है. वहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.

अब बढ़ेगी ठंडबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अब धीरे धीरे अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी. जिसके कारण ठंड और शीतलहर का कहर बढ़ेगा.

Source link

You Missed

PM Modi highlights outcomes of visit
Top StoriesDec 17, 2025

PM Modi highlights outcomes of visit

ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

Scroll to Top