Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोरना और दतावली के कंपोजिट स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक इमारतें बनाई जाएंगी. इस पर करीब 4.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसका सीधा फायदा करीब 1000 छात्रों को मिलेगा. फर्नीचर, प्रशासनिक कक्ष, स्टाफ रूम और दूसरी सुविधाओं पर भी काम होगा. ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम उठाया गया है. नए साल में मोरना और दतावली स्थित कंपोजिट स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक भवनों का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर करीब 4.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे दोनों स्कूलों में अध्ययनरत लगभग एक हजार छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा. योजना के पूरा होने के बाद छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ आधुनिक संसाधनों की सुविधा उपलब्ध होगी.
कहां कितना खर्च
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि कंपोजिट स्कूल मोरना में लगभग 2.24 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनाया जाएगा. इसमें कुल 12 कक्ष होंगे, जिन्हें स्मार्ट क्लासरूम के रूप में विकसित किया जाएगा. इन कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल शिक्षण सामग्री और आधुनिक तकनीक के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी. कंपोजिट स्कूल दतावली दतावली में करीब 1.68 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन तैयार किया जाएगा, जिसमें 8 कक्षा कक्षों का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ ही फर्नीचर, प्रशासनिक कक्ष, स्टाफ रूम और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
दिव्यांगों के लिए अलग सुविधा
इस परियोजना में पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी गई है. स्कूल परिसरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की बचत होगी और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की आधुनिक व्यवस्था और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. मिड-डे मील योजना को और बेहतर बनाने के लिए छात्रों के लिए अलग से भोजन कक्ष भी तैयार किया जाएगा, ताकि बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में भोजन मिल सके. दिव्यांग छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैंप और विशेष शौचालय बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें स्कूल में आने-जाने और पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
केंद्र की योजना
विज्ञान, गणित और कंप्यूटर की आधुनिक प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, ट्यूशन गार्डन और खेल से जुड़ी सुविधाएं भी स्कूल परिसर में विकसित की जाएंगी. इससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित होगा. यह कार्य केंद्र सरकार की विद्यांजलि योजना के तहत सीएसआर सहयोग से कराया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत स्कूलों को गोद लेकर उनका कायाकल्प किया जाता है. मोरना और दतावली के स्कूलों में रिकंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और उम्मीद है कि छह महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 04:31 ISThomeuttar-pradeshहाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, 1000 छात्रों को सीधा लाभ

