Last Updated:December 16, 2025, 19:42 ISTBaba Vishwanath Mandir Varanasi: वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम के जरिए महाकुंभ में डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से दर्शन कराए गए. अब यह सिस्टम देश के अन्य मंदिरों में भी अपनाया जा रहा है और इसके माध्यम से मंदिर में सुविधाओं के विस्तार पर भी निवेश किया जाएगा.वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ धाम की खूबसूरती और भव्यता अब देश-विदेश के श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही है. धाम के निर्माण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. अकेले महाकुंभ के समय यहां डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना की. साधारण दिनों में भी रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग दर्शन करने पहुंचते हैं, जबकि वीकेंड या विशेष अवसरों पर यह संख्या 8 से 10 लाख के करीब पहुंच जाती है.
इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराना सुनिश्चित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने एक खास क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम के तहत धाम में भीड़ के नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि अचानक ज्यादा भीड़ आने पर श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से रोका जा सके. जिक-जैक लाइन के जरिए भक्तों को आसानी से बाबा धाम तक पहुंचाया जा रहा है. पूरे सिस्टम की निगरानी हेड काउंटिंग कैमरों से की जा रही है.
कई बड़े धार्मिक स्थलों ने किया संपर्कअब यह सिस्टम देश के अन्य बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भी काफी चर्चित हो रहा है. कई बड़े मंदिरों के प्रबंधन ने इसकी जानकारी लेने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से संपर्क किया है. मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम इस सिस्टम को समझने और अपनाने वाले मंदिरों को कंसल्टेंसी के रूप में मदद करेगी और इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
मंदिर की सुविधाओं में किया जाएगा विस्तारमंदिर प्रशासन ने यह भी बताया कि कंसल्टेंसी के माध्यम से मिलने वाली फीस का एक हिस्सा सीधे मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य बाबा विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को पहले से भी बेहतर और आरामदायक अनुभव देना है.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 19:42 ISThomeuttar-pradeshदेश के बड़े मंदिर क्यों अपनाना चाहते हैं काशी विश्वनाथ धाम का ये मॉडल?

