Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद ज़रूरी है. परिवार के साथ सुकून भरी डिनर हो या दोस्तों के साथ म्यूज़िक और डांस से भरी रात, गाजियाबाद में ऐसे कई शानदार पार्टी स्पॉट हैं जो हर तरह के सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट हैं. रूफटॉप लाउंज, लाइव म्यूज़िक, डीजे नाइट और लज़ीज़ फूड के साथ ये टॉप 5 पार्टी प्लेस आपकी क्रिसमस इवनिंग को बना देंगे खास और यादगार. गाजियाबाद के इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर में स्थित इम्परफेक्टो युवाओं में काफी पॉपुलर है. क्रिसमस इवनिंग पर यहां लाइव म्यूज़िक, डीजे और एनर्जेटिक माहौल देखने को मिलता है. रंग-बिरंगी लाइट्स, क्रिएटिव इंटीरियर और मजेदार फूड इसे खास बनाते हैं. दोस्तों के साथ डांस, मस्ती और लाउड पार्टी एंजॉय करने के लिए इम्परफेक्टो एक सही चॉइस है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वालहल्ला उन लोगों के लिए है जो क्रिसमस इवनिंग को पार्टी मोड में मनाना चाहते हैं. यहां म्यूज़िक, डीजे नाइट और डांस फ्लोर का मज़ा मिलता है. रंगीन लाइटिंग और एनर्जी से भरा माहौल युवाओं को खूब आकर्षित करता है. दोस्तों के साथ देर रात तक डांस और पार्टी करने के लिए वालहल्ला एक बढ़िया विकल्प है. गाजियाबाद के राजनगर स्थित रीबाउंड कैफे लाउंज एंड बार उन लोगों के लिए है जो क्रिसमस को चिल अंदाज़ में मनाना चाहते हैं. यहां ज्यादा शोर नहीं बल्कि आरामदायक माहौल, सॉफ्ट म्यूज़िक और स्वादिष्ट ड्रिंक्स मिलती हैं. दोस्तों या ऑफिस फ्रेंड्स के साथ बैठकर बातें करना, हल्की पार्टी और अच्छा खाना, रीबाउंड की यही खासियत है. Add News18 as Preferred Source on Google गाजियाबाद के वैशाली स्थित द टैरेस स्काई बार एंड लाउंज क्रिसमस पार्टी के लिए उन लोगों की पहली पसंद है जो प्रीमियम फील चाहते हैं. शानदार लाइटिंग, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और बढ़िया फूड मेन्यू इसे हर तरह के सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट बनाते हैं. क्रिसमस इवनिंग पर खास म्यूज़िक और एनर्जी भरा पार्टी माहौल यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है. गाजियाबाद के वैशाली में स्थित द सोहो गार्डन क्रिसमस की शाम खुली हवा, लाइट म्यूज़िक और शानदार डिनर के साथ एंजॉय करने के लिए बेहतरीन विकल्प है. यह रूफटॉप लाउंज अपने खूबसूरत एंबियंस और सजी-धजी क्रिसमस डेकोर के लिए जाना जाता है. दोस्तों के साथ ड्रिंक्स, स्वादिष्ट खाना और शांत लेकिन पार्टी वाली वाइब यहां की खासियत है. कपल्स और छोटे ग्रुप्स इसे खास पसंद करते हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 16, 2025, 18:35 ISThomeuttar-pradeshक्रिसमस पर कहां जाएं? गाजियाबाद के ये 5 पार्टी प्लेसेस बना देंगे शाम यादगार
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…

