Last Updated:December 16, 2025, 17:35 ISTप्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी औ डबल डेकर बस को शराब के नशे में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. इस वजह से बस सामने खड़ी हुई गाड़ियों में जा घुसी.ख़बरें फटाफटमथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइल स्टोन संख्या 127 और 128 के बीच में सुबह 4:30 एक दर्दनाक हादसे ने लोगों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया. यह हादसा तब हुआ एक्सप्रेसवे पर कोरी की चादर बिछी हुई थी, लेकिन इस हादसे में घायल हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस हादसे के कारण का खुलासा कर दिया. हादसा कोहरे के कारण नहीं बल्कि बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस बस में हम सवार थे, उस बस के चालक ने शराब पी रखी थी. तेज रफ्तार में बस थी.
शराब पीकर बस चल रहा था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) ने बताया कि बस चालक ने शराब पी रखी थी औ डबल डेकर बस को शराब के नशे में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. इस वजह से बस सामने खड़ी हुई गाड़ियों में जा घुसी. कंपनी के चालक और परिचालक हादसे के बाद हो गए फरार. इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल के लिए एंबुलेंस में पहुंचाया गया.
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शी अजीत तिवारी (प्रतापगढ़) के अनुसार बस की टक्कर चार अन्य बसों से हुई, जिसके बाद आग भड़क उठी. आग लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बस चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था और तेज रफ्तार में बस चला रहा था. ओवरटेक करने के दौरान सामने खड़ी एक कार से बस टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई. हादसे में बस में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
अजीत तिवारी ने स्पष्ट कहा कि यह हादसा पूरी तरह बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि यह बस अमेठी, बस्ती और आजमगढ़ से होते हुए दिल्ली जा रही थी.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :December 16, 2025, 17:33 ISThomeuttar-pradeshकोहरा नहीं, बस चालक की इस गलती से हुआ मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा

