Uttar Pradesh

गाजीपुर की जेल में शुरू हुआ JPL, प्रीमियर लीग का ये पांचवां सीजन, बल्ले और गेंद के साथ कैदी दिखा रहे हुनर

Last Updated:December 15, 2025, 21:10 ISTगाजीपुर जिला जेल में इन दिनों कैदी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. जेल प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में बैरक स्तर पर टीमें बनाकर मुकाबले कराए जा रहे हैं. जेल प्रशासन के अनुसार, खेल गतिविधियां कैदियों की मानसिक सेहत और अनुशासन के लिए फायदेमंद हैं.गाजीपुर: जिला जेल में इन दिनों माहौल थोड़ा बदला हुआ है. यहां कैदी सिर्फ अपनी सजा के दिन नहीं गिन रहे, बल्कि मैदान में उतरकर क्रिकेट खेल रहे हैं. जेल के अंदर जेल प्रीमियर लीग का पांचवां सीजन चल रहा है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को हुई है. जेल परिसर में बनाए गए मैदान पर अलग-अलग बैरकों की टीमें लीग मुकाबले खेल रही हैं. मैच के दौरान खिलाड़ियों में जोश साफ दिखता है. कोई बल्ला चला रहा है, कोई गेंदबाजी में जोर लगा रहा है, तो कोई फील्डिंग में खुद को साबित करने में जुटा है. पूरे टूर्नामेंट पर जेल प्रशासन की कड़ी नजर रहती है.

कमेंट्री और अंपायरिंग की भी व्यवस्था

इस लीग का उद्घाटन जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे प्रभारी जेलर राजेश कुमार उपकार ने किया. उनके साथ पाल रविंद्र सिंह, कमेंटेटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव और अंपायर अभय मौर्य भी मौजूद रहे. मैच के दौरान कमेंट्री और अंपायरिंग से खेल पूरी तरह प्रोफेशनल अंदाज में कराया जा रहा है. जेल प्रीमियर लीग में बैरक नंबर के हिसाब से टीमें बनाई गई है. कुछ मुकाबले एकतरफा रहे, तो कुछ मैच आखिरी गेंद तक पहुंचे. कई कैदी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार किसी लीग में क्रिकेट खेला है, लेकिन मैदान पर उतरते ही पूरा दमखम दिखा रहे हैं.

इसलिए कराया जाता है जीपीएल

जेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह के खेल आयोजन से कैदियों का तनाव कम होता है. लंबे समय तक बंद माहौल में रहने के कारण जो मानसिक दबाव बनता है, खेल उससे राहत देता है. साथ ही अनुशासन, टीमवर्क और नियमों का पालन करना भी सीखने को मिलता है. मैच के दौरान मैदान के बाहर खड़े अन्य कैदी भी खेल देखते नजर आते हैं. चौके-छक्के पर तालियां बजती हैं, विकेट गिरने पर चर्चा होती है. कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन जेल के अंदर खेल का माहौल सबको एक अलग ही अनुभव देता है.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :December 15, 2025, 21:05 ISThomeuttar-pradeshगाजीपुर की जेल में शुरू हुआ JPL, बल्ले और गेंद के साथ कैदी दिखा रहे हुनर

Source link

You Missed

Scroll to Top