Uttar Pradesh

film shelter home true incident star cast Sanisha Mourya special conversation, ‘मैं करेक्टर कर नहीं रही थी, जी रही थी’, मुजफ्फरपुर कांड पर बनी ‘शेल्टर होम’, स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

नोएडा: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड ने वर्ष 2018 में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इसी संवेदनशील और सच्ची घटना से प्रेरित हिंदी फिल्म शेल्टर होम अब बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने है. फिल्म की रिलीज के सिलसिले में इसकी स्टारकास्ट और मेकर्स नोएडा पहुंचे, जहां लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह फिल्म पूरी तरह यथार्थवादी है और समाज कल्याण के उद्देश्य से बनाई गई है. एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने बताया कि यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज के लिए एक सशक्त संदेश है.

एक्ट्रेस का ये पहला करेक्टर

नोएडा में हुई खास बातचीत के दौरान फिल्म की लीड अभिनेत्री शनीशा मौर्या और निर्देशक कुमार नीरज ने बताया कि शेल्टर होम को लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां इसे जन-समाज कल्याण के लिए बनी एक महत्वपूर्ण फिल्म के रूप में सराहा गया. निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था, क्योंकि विषय बेहद संवेदनशील है, लेकिन सच्चाई को सामने लाना जरूरी था.

कलाकारों ने भी माना कि यह फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी और सिस्टम पर सवाल खड़े करेगी. शनीशा मौर्या बताती हैं कि ये फिल्म उनके लिए चैलेंजिंग के तौर पर थी. अब तक के करियर की उनकी ये पहली मूवी थी, जिसमें उन्होंने इतना कठिन रोल किया है, क्योंकि एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म में काम करने का रही थीं, बहुत मेहनत करनी पड़ी. वो करेक्टर मैं कर नहीं रही थी, बल्कि जी रही थी.

ये अधिकारी निभा रहे अहम रोल

फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इसमें रियल लाइफ जज और पुलिस अधिकारी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. अनिल कुमार यादव, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज रहे वाराणसी और दीपक शर्मा, ए.एस.पी. तिहाड़ जेल, फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने निर्देशक की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि समाज से जुड़े ऐसे मुद्दों को बड़े पर्दे पर लाना समय की मांग है. फिल्म के कैमरामैन गदर फेम नजीब खान हैं, जबकि कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी गणेश आचार्य ने संभाली है, जिससे फिल्म का तकनीकी पक्ष भी मजबूत नजर आता है.

200 सिनेमाघरों हुई रिलीज

आपको बता दें कि ‘शेल्टर होम’ 12 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पोस्टर और ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म का निर्माण चार महिला निर्माताओं वैशाली देव, बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह की ओर से किया गया है. कलाकारों की लंबी फेहरिस्त में राजवीर सिंह, अक्षय वर्मा, नाजनीन पटनी, निशाद राज राणा, उरजान इच्छापोरिया, दिव्या त्यागी, अनामिका पांडे, आशीष सिंह चौहान, जे.पी. शुक्ला, प्राची मिश्रा, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव सहित कई नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर, ‘शेल्टर होम’ एक ऐसी फिल्म हैं, जो सच्चाई, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का आईना दिखाती है.

Source link

You Missed

Scroll to Top