Last Updated:December 15, 2025, 14:07 ISTVaranasi Malviy Bridge: वाराणसी का ऐतिहासिक मालवीय पुल (राजघाट पुल) 20 दिसंबर से एक महीने के लिए मेंटेनेंस के चलते बंद रहेगा. इस दौरान चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी. पुल बंद होने से शास्त्री और विश्व सुंदरी पुल पर ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा, जबकि लंका, सामनेघाट और नेशनल हाईवे-2 पर भी जाम की स्थिति बन सकती है. 138 वर्षों से ज्यादा की उम्र पार कर चुके और बनारस की पहचान बन चुके मालवीय पुल जिसे लोग राजघाट पुल के नाम से भी जाना जाता है, एक महीने के लिए बंद कर किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी से मिले जानकारी के अनुसार, पुल को मेंटेनेंस के लिए 20 दिसंबर से अगले 1 महीने तक चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इस पुल पर सिर्फ टू व्हीलर और पैदल आने-जाने वालों लोगों को ही आवाजाही की छूट दी जाएगी. गंगा नदी पर बना यह पुल बनारस की पहचान है. यह पुल वैसे तो वाराणसी से मुगलसराय (चंदौली) को जोड़ता है. लेकिन सड़क मार्ग से बिहार, बंगाल जानें वाले लोग भी इसका प्रयोग करते है. इस पुल के निचले हिस्से में बिहार बंगाल जानें वाली ट्रेन की मेन लाइन भी है. हालांकि मेंटेनेंस के काम के लिए सिर्फ सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. बाकी ट्रेन लाइन के लिए उसकी गति सीमा को निर्धारित भी किया जा सकता है. Add News18 as Preferred Source on Google एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस पुल पर 20 दिसंबर से बड़े वाहनों का आवागम पूरी तरह बंद होगा. इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जल्द ही जारी होगी. इस पुल पर आवागमन बंद होने के बाद शास्त्री पुल के साथ विश्व सुंदरी पुल पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा. इन दोनों पुल के जरिए चंदौली से लोग वाराणसी शहर आ सकेंगे. इसके अलावा बिहार, बंगाल जानें वाले लोगों को भी इसी रास्ते का प्रयोग शहर से जानें के लिए करना होगा. इसके कारण 1 महिने तक लंका, सामनेघाट और नेशनल हाइवे- 2 पर गाड़ियों का दबाव बढ़ेगा. मालवीय पुल का निर्माण 1887 में पूरा हुआ था. यह पुल गंगा में बने सबसे पुराने पुल में से एक है. 138 साल बाद भी इस पुल पर वाहन फराते भरती है. आजादी से पहले इसे डफरिन ब्रिज के नाम से जाना जाता था. इस ब्रिज से हर दिन करीब 50 हजार लोग वाराणसी से चंदौली और दूसरे जिले जाते है. लेकिन, अब मेंटेनेंस के काम के कारण इसपर वाहनों का आवागमन बंद होगा. इसके पहले साल 2007 में भी इस पुल के मेंटेनेंस के लिए आवागमन को बंद किया गया था. इसके अलावा बीच में इसपर भारी वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गई थी. लेकिन कुछ साल पहले ही इसें बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया गया था.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 15, 2025, 14:07 ISThomeuttar-pradeshवाराणसी-चंदौली को जोड़ने वाला ऐतिहासिक ‘राजघाट पुल’ 30 दिनों के लिए होगा बंद
Nitin Nabin takes charge; Amit Shah, Nadda welcome new president at party HQ
NEW DELHI: A day after being named as BJP’s new working president, Nitin Nabin took charge of his…

