Last Updated:December 14, 2025, 20:46 ISTPilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल में 71 से भी अधिक बाघ और तेंदुए समेत तमाम दुर्लभ जंगली जानवर हैं. यहां की अनुकूल आबोहवा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते पर्यटकों को अच्छी साइटिंग मिलती है. यही कारण है कि पीटीआर पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ कंटेट क्रिएटर्स की पहली पसंद है.पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए दिन एक से बढ़कर एक रोचक वीडियो सामने आते हैं, लेकिन बहुत कम नजारे ऐसे होते हैं जो हर किसी का मन मोह लेते हैं. हाल ही एक ऐसा ही मनमोहक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघों का जोड़ा चहलकदमी करते नजर आ रहा है.
हिमालय की शिवालिक रेंज की तलहटी और शारदा की तराई में बसे जंगलों को तराई आर्कलैंड कहा जाता है. जैव विविधता के लिहाज से इस क्षेत्र को काफी संपन्न माना जाता है. वहीं यहां का प्रमुख आकर्षण हैं तराई के भारी भरकम बंगाल टाइगर्स, जिनके दीदार के लिए हजारों सैलानियों की आमद पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दर्ज की जाती है.
पक्की पटरी पर नजर आया बाघों का जोड़ा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल में 71 से भी अधिक बाघ और तेंदुए समेत तमाम दुर्लभ जंगली जानवर हैं. यहां की अनुकूल आबोहवा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते पर्यटकों को अच्छी साइटिंग मिलती है. यही कारण है कि पीटीआर पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ कंटेट क्रिएटर्स की पहली पसंद है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पीटीआर से जुड़े कई फोटो और वीडियो रोज अपलोड हो रहे हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पक्की पटरी पर एक मेटिंग पेयर (जोड़ा) नजर आया है. ये नजारा अपने आप में बेहद खास है.
इतना करना होगा खर्च
अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. पीलीभीत में डॉरमेट्री से लेकर लक्जरी रिजॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो ये रेंज 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक जाती है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति लगभग एक हजार रुपये खर्च आता है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :December 14, 2025, 20:46 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत टाइगर रिजर्व में दिखा गजब नजारा, बाघों के जोड़े की चहलकदमी कैद

