Uttar Pradesh

पंकज चौधरी बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, कुछ देर में नाम का ऐलान

उत्तर प्रदेश में आज भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. यह घोषणा कार्यक्रम राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पर्यवेक्षक एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और महराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी का निर्विरोध उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है, जिसकी औपचारिक घोषणा आज की जाएगी.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को किया संबोधित 

कुछ ही देर में यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. बीजेपी के सांसद पंकज चौधरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता घोषणा कार्यक्रम में मौजूद हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित कर पंकज चौधरी को बधाई दी.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में पहुंचे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण भी मौजूद हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा और चौधरी भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: हजरतगंज मंदिर में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल रवाना हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आज हजरतगंज स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के चलते यातायात डायवर्जन

लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के एलान के चलते आज आशियाना क्षेत्र में यातायात डायवर्जन रहेगा. वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण अंबेडकर सभागार और आरएमएल विधि विश्वविद्यालय में दोपहर 1 बजे होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पराग तिराहा से भीमराव अंबेडकर विवि की ओर वाहन मार्ग बंद रहेगा. पराग तिराहा से आने वाले वाहन पुरानी चुंगी मार्ग से होकर ही जा सकेंगे, जबकि पावर हाउस चौराहे से विवि की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके बावजूद एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहन को विशेष अनुमति के साथ ही मार्ग की सुविधा दी जाएगी.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: कपिल देव अग्रवाल ने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया

भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, “बहुत ही शानदार व्यक्तित्व वाला नाम सामने आया है. पंकज चौधरी 7 बार सांसद रह चुके हैं और उन्होंने पार्षद के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. जब नेतृत्व जमीन से जुड़ा होता है, तो वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझता है और संगठन को गति देने का तरीका भी जानता है. हम सभी उनके नेतृत्व में भाजपा को और मजबूत बनाने का काम करेंगे.”

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन करते ही गरजे पंकज चौधरी, बोले- अवैध बांग्लादेशी और घुसपैठिए बाहर होंगेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन करने के बाद न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंकज चौधरी ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल घोषणा करेंगे. हमारी पार्टी में आंतरिक संविधान लागू है, पार्टी संवैधानिक तरह से अध्यक्ष का चुनाव कराती है. पंकज चौधरी ने कहा कि अवैध बांग्लादेशी और घुसपैठियों को बाहर होना चाहिए और बाहर होंगे ही.

BJP नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा LIVE: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन आज लखनऊ में, पंकज चौधरी निर्विरोध चयनित

राजधानी लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आज भारतीय जनता पार्टी अपना संगठन पर्व मनाने जा रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह भी आयोजित किया जाएगा. बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए कल पंकज चौधरी का एकमात्र नामांकन हुआ था, ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

Source link

You Missed

Scroll to Top