Uttar Pradesh

पीलीभीत के खेतों में बाघ! सदमे में किसान, कैसे होगी इस दहशत में गन्ने की कटाई?

Last Updated:December 13, 2025, 17:14 ISTPilibhit News : पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में खेतों के बीच बाघ की मौजूदगी से किसानों में दहशत फैल गई है. खेतों में बाघ देखे जाने के बाद कटाई का काम ठप पड़ गया है और मजदूर भी खेतों में जाने से डर रहे हैं. ऐसे में किसानों के सामने सबसे बड़ी चिंता यही है कि जान का जोखिम उठाकर गन्ने की कटाई कैसे की जाए और फसल को नुकसान से कैसे बचाया जाए.पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर से आबादी वाले इलाकों में बाघों की चहलकदमी देखने को मिल रही है. शनिवार को पीलीभीत के एक इलाके में जंगल से निकला बाघ आबादी के बीच जा पहुंचा, जिससे पहले बाघ, पालतू पशुओं को निवाला बनाता ग्रामीणों को भनक लग गई और उन्होंने शोर शराबा कर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा. फिलहाल वन विभाग की टीमें इलाके में सक्रिय हो गई हैं.

दरअसल उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73000 हेक्टेयर में फैला साल का जंगल है. बफर एरिया न होने के चलते ग्रामीणों के खेत जंगल से सटे हुए हैं. अधिकांश खेतों में गन्ने की फसल होने के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अतिरिक्त बाघ और शावकों को जन्म देने वाली बाघिन इनमें अपना ठिकाना बना लेते हैं. गन्ने की फसल की कटाई के दौरान यह बाघ आबादी में चहलकदमी करते देखे जाते हैं.

बाघ की चहलकदमी से मचा हड़कंपबीते कुछ दिनों में पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में बाघों की चहलकदमी करते देखे जा रहे हैं. वहीं वन विभाग के टीम में बीते कई दिनों से उनकी मॉनिटरिंग में जुटी हुई हैं. शनिवार दोपहर जंगल से निकला एक बाघ परशुरामपुर में स्थित गौशाला में जा पहुंचा. बाघ की गौशाला में चहलकदमी देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गौशाला के केयरटेकर ने शोर शराबा कर ग्रामीणों को पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर बाग को जंगल की ओर खदेड़ा. बाघ की परशुरामपुर में चहल कदमी की सूचना पर वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुटी हुई है. वहीं बाघ की मौजूदगी के चलते ग्रामीण भी दहशत में है.

बाघ की मॉनिटरिंग जारीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डीके ने बताया कि बाघ की चहलकदमी की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है. टीमें लगातार मॉनिटरिंग में जुटी हुई हैं वहीं ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है.About the Authormritunjay baghelमीडिया क्षेत्र में पांच वर्ष से अधिक समय से सक्रिय हूं और वर्तमान में News-18 हिंदी से जुड़ा हूं. मैने पत्रकारिता की शुरुआत 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से की. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड चुनाव में ग्राउंड…और पढ़ेंLocation :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :December 13, 2025, 17:14 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत के खेतों में बाघ! सदमे में किसान, कैसे होगी इस दहशत में गन्ने की कटाई

Source link

You Missed

Scroll to Top