Uttar Pradesh

कफ सिरप तस्करी केस में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, जौनपुर में छापेमारी

Last Updated:December 12, 2025, 19:44 ISTजानकारी के मुताबिक कफ सिरप के काले कारोबार का वित्तीय लेनदेन मैनेज करता था CA विष्णु कुमार अग्रवाल. शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में खुलासा किया था. सोनभद्र SIT की टीम भी CA विष्णु कुमार से पूछताछ कर चुकी है.कफ सिरप सिंडिकेट केस में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी. (सांकेतिक तस्वीर-AI)लखनऊः कफ सिरप तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापेमारी चल रही है. वाराणसी, सहारनपुर और लखनऊ में ईडी के साथ-साथ अन्य एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के सीए के दफ्तर पर ईडी की टीम पहुंची. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी CA विष्णु कुमार अग्रवाल के दफ्तर में मौजूद हैं. CA विष्णु कुमार अग्रवाल दफ्तर से फरार है. ED की टीम कागजात खंगालने में जुटी हुई है. वाराणसी में ED की ताबड़तोड़ रेड चल रही है.

आलोक सिंह के घर 12 घंटे से ईडी की छापेमारीकफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में ईडी की छापेमारी जारी है. 12 घंटे से अधिक समय से ईडी की टीम बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के घर पर मौजूद. जिन बैंकों में फर्म के खाते खुलवाए गए उनके अधिकारी भी ईडी के साथ मौजूद. अभी भी ईडी कर रही कार्रवाई. आलोक सिंह के घर के अंदर ईडी अधिकारियों की टीम कर रही छापेमारी. बीते 12 घंटे से जारी ईडी की कार्रवाई.

शुभम के सीए के घर पर भी ईडी की छापेमारीप्राप्त जानकारी के मुताबिक कफ सिरप के काले कारोबार का वित्तीय लेनदेन मैनेज करता था CA विष्णु कुमार अग्रवाल. शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में खुलासा किया था. सोनभद्र SIT की टीम भी CA विष्णु कुमार से पूछताछ कर चुकी है. वहीं सहारनपुर जिले में विभोर राणा और विशाल राणा के घर पर सुबह 9:00 बजे से ही ED की कार्रवाई लगातार जारी है. 7 से 8 गाड़ियों में ED के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे हैं और लगातार घर के अंदर बने हैं. वह घर में बने लॉकर्स वह अन्य सामान की जांच कर रहे हैं.

लखनऊ में मनोहर जायसवाल के घर पर भी छापेमारीआपको बता दें विशाल और विभोर राणा अपने गांव में भी कई करोड़ रुपए लगाकर एक हवेली का निर्माण कर रहे हैं. वही विभोर राणा ने श्री राम सेना नाम के संगठन का भी गठन कर रखा है, जिसके झंडे तले वह धरना प्रदर्शन भी करता रहा है और वह राजनीतिक रूप से इसी के जरिए भाजपा से जुड़ा होना भी लोगों के सामने दिखाता है. वहीं राजधानी लखनऊ में कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ईडी ने छापेमारी की. लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में मनोहर लाल जायसवाल के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई. अहमदाबाद में मनोहर लाल की दवा फैक्ट्री और भोपाल में आवास पर भी ईडी की छापेमारी. ईडी सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद में मनोहर लाल जायसवाल की दवा फैक्ट्री में कफ़ सिरप बनाए जाते थे.

आलोक सिंह के घर पर भी ईडी की छापेमारीकोडीन युक्त कफ़ सिरप के तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. ED की कफ़ सिरप सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. लखनऊ में STF के बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह की कोठी पर ED की छापेमारी जारी है. अलोक सिंह की कोठी पर बीते करीब 8 घंटे से ED का सर्च ऑपरेशन जारी है. ED नें मुख्य अभियुक्त शुभम जायसवाल को भी आज पूछताछ के लिए किया है तलब. बीते दिनों गिरफ्तार अलोक सिंह और अमित टाटा को रिमांड पर लेकर SIT भी कर रही है पूछताछ. वाराणसी में तीन जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई है. शुभम जायवसाल के घर के अलावा उसके करीबी दिवेश जायसवाल के यहां भी आज सुबह सवेरे ईडी की टीम आ धमकी. दिवेश के जिस घर पर ईडी ने छापा मारा था वहां उसके पिता परचून की दुकान खोल रखें थे

जौनपुर में भी आ धमकी ईडीकफ सीरप मामले में ईडी की टीम चार घंटों से जौनपुर में छापेमारी कर रही है. अमर पाण्डेय के ठिकानों समेत ईडी के अलग-अलग दो जगह पर चल रही छापेमारी. चार घंटों से डटी हुई है ईडी की टीम. केदार फार्मा से सम्बंधित बताया जा रहा है अमर पाण्डेय. ईडी की टीम ने अमर पाण्डेय के ठिकानों से अहम दस्तावेज किया इकठ्ठा. ईडी की टीम जौनपुर के पचहटिया स्थिति टोयोटा एजेंसी पर डाला डेरा. ईडी की टीम टोयोटा एजेंसी पर धमकने से मचा हड़कंप. कफ सीरप की कनेक्सन व इससे जुड़ी नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है ईडी की टीम.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंFirst Published :December 12, 2025, 16:07 ISThomeuttar-pradeshकफ सिरप तस्करी केस में ED का ताबड़तोड़ एक्शन, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी में छापा

Source link

You Missed

India Needs Vision, Not Division
Top StoriesDec 13, 2025

India Needs Vision, Not Division

Hyderabad:Uttar Pradesh former chief minister Akhilesh Yadav on Friday said India “needs a vision and not division,” and…

Scroll to Top