Uttar Pradesh

फर्जी IAS का तगड़ा खेल, घर में पत्नी और दो बच्चे, फिर भी 4 लड़कियों को जाल में फंसाया… 3 हुई प्रेग्नेंट, ऐसे हुआ भंडाफोड़

गोरखपुर: कभी फर्जी पुलिस तो कभी फर्जी डॉक्टर के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन गोरखपुर के इस शख्स ने तो हद कर दी. गोरखपुर के रहने वाले ललित किशोर ने फर्जी IAS ऑफिसर बनकर लोगों के साथ ठगी की. इस फर्जीवाड़े में उसके साथ उसका फर्जी स्टेनो साला भी शामिल था. पुलिस ने जब जांच की तो और भी ऐसे खुलासे हुए, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

दरअसल, इस फर्जी IAS ने अपनी निजी जिंदगी में भी कई कांड किए हुए थे. उसकी एक पत्नी तो थी ही, साथ ही उसने चार लड़कियों को अपने प्यार के झांसे में फंसा रखा था. इनमें से तीन प्रेमिकाएं गोरखपुर में और एक सीतामढ़ी में रहती थी. बताया जा रहा है कि चार प्रेमिकाओं में से तीन प्रेग्नेंट थीं. ललित अपनी इन प्रेमिकाओं को अपने हाई प्रोफाइल IAS होने का रौब दिखाता था और महंगे गिफ्ट देता था. वह इन पर लाखों रुपए खर्च करता था. सच्चाई सामने आने के बाद इनमें से एक ने ललित को पकड़वाने में पुलिस की मदद की.

स्कूलों में करता था फर्जी वसूली

जांच के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी IAS ललित खुद को UP कैडर का अधिकारी बताता था. गोरखपुर के चिलुआताल में उसने एक किराए के मकान में अपना ऑफिस भी सेटअप किया था और मकान के बाहर IAS का बोर्ड भी लगाया था. ललित ने कई स्कूलों में पहुंचकर बतौर IAS जांच की और पैसे भी वसूले थे. गोरखपुर में एक साल से रह रहे इस फर्जी IAS पर किसी की नजर भी नहीं पड़ी.

गनर और मैनेजर को देता था इतनी सैलरी

गोरखपुर में रहने वाले इस फर्जी IAS का खुलासा तब हुआ, जब जिले के एक युवक ने पुलिस में शिकायत की. हालांकि पुलिस के पास कार्रवाई के लिए कोई ठोस सबूत नहीं था, लेकिन अचानक मोकामा का एक व्यापारी एक करोड़ रुपए के साथ पकड़ लिया गया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि ललित कुमार के साथ एक मैनेजर और दस गनर थे, जिनमें से हर गनर को 30 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलती थी और 60 हजार रुपए मैनेजर के खाते में जाते थे.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि यह फर्जी IAS फोटोशॉप का मास्टर था और अखबारों में अपनी तस्वीरें लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाता था. इसके अलावा उसने अखबार में वेतन रोकने की कार्रवाई की हेडलाइन भी लगवा रखी थी. इसी कारण लोग उसे IAS समझकर उसके फर्जीवाड़े का शिकार हो जाते थे.

कोचिंग में शिक्षक का करता था काम

बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आया ललित किशोर एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक का काम करता था, लेकिन उस पर रिश्वत लेकर दाखिला ना कराने का आरोप था. इसके बाद ललित को कोचिंग से निकाल दिया गया और वह एक युवती को लेकर फरार हो गया. ललित के खिलाफ एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का भी आरोप था, लेकिन बाद में उसने युवती से शादी कर ली और मामला दब गया. ललित के दो बच्चे भी हैं.

अंग्रेजी बोल लोगों को झांसे में फंसाता

ललित को अंग्रेजी की अच्छी नॉलेज थी, जिसके कारण लोग उसकी बातों पर जल्दी भरोसा कर लेते थे. निरीक्षण के दौरान वह अफसर की ड्रेस पहनता था और आगे-पीछे गनर लेकर घूमता था. जैसे ही लोग उसे देखते थे, पहले ही डर जाते थे. एसपी अभिनव त्यागी ने लोगों से अपील की है कि ऐसे जालसाजों से बचें और तुरंत इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ठोस कार्रवाई की जा सके.

Source link

You Missed

Scroll to Top