कानपुर: कानपुर शहर के लोगों को लंबे समय से बिजली कटौती और लगातार आने वाले फाल्ट्स से जूझना पड़ता था. गर्मी हो या बारिश या फिर सर्दी हर मौसम में बिजली समस्या आम बात हो गई थी. लेकिन अब केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी लिमिटेड) की ओर से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाली पहल की गई है.
पहली बार पूरे शहर में लगभग 1800 किलोमीटर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम किया गया है. इससे बिजली चोरी, जर्जर पोलों पर तारों का मकड़जाल और अचानक आने वाले फाल्ट्स की परेशानी खत्म होने की उम्मीद है.
फाल्ट कम होंगे, बिजली चोरी की समस्या खत्म
केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि अब तक बिजली फाल्ट्स का सबसे बड़ा कारण पोलों पर मौजूद खुले तार थे. बिजली चोर इन्हीं तारों को बीच से तोड़कर जोड़ देते थे, जिससे लाइनों में फाल्ट पैदा होता था और पूरे इलाके की सप्लाई प्रभावित हो जाती थी. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड केबलिंग होने से यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. अब तार जमीन के अंदर रहेंगे, जिससे चोरी की संभावना लगभग ना के बराबर होगी और उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल सकेगी.
यातायात होगा सुचारू, हादसे भी कम होंगे
एमडी सैमुअल पॉल के मुताबिक शहर में कई जगहों पर ऊपर से गुजरने वाली तारें ट्रैफिक में बाधा बनती थीं. खासकर बाज़ारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अक्सर तारों के कारण जाम की स्थिति बनती थी.उन्होंने बताया कि अब केबलें जमीन में बिछाने से ट्रैफिक संचालन भी बेहतर होगा और बिजली से जुड़े हादसों पर भी लगाम लगेगी. जमीन के अंदर केबलिंग होने से लोग उन तक हाथ भी नहीं पहुंचा पाएंगे, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही अगर कहीं कोई फाल्ट आता भी है, तो केस्को की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे ठीक कर देगी.
लाइन लॉस घटाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्य
केस्को एमडी ने लोकल18 से बताया कि पहले शहर में बिजली चोरी और तकनीकी समस्याओं के कारण लाइन लॉस आठ प्रतिशत से ज्यादा था.अंडरग्राउंड केबलिंग शुरू होने के बाद इसमें कुछ कमी आई है और अब लक्ष्य इसे 5 प्रतिशत तक लाने का है. कहा कि पहले केस्को कॉल सेंटर पर रोजाना लगभग आठ हजार से ज्यादा शिकायतें आती थीं, लेकिन अब उनकी संख्या भी noticeably कम हुई है.एमडी ने यह भी बताया कि यह पूरा काम केंद्र सरकार की आरडीएसएस (RDSS) योजना के तहत तेजी से किया जा रहा है और आने वाले महीनों में इसका असर पूरे शहर में साफ दिखाई देगा.
उपभोक्ताओं को लगातार मिलेगी बेहतर बिजली
अंडरग्राउंड केबलिंग पूरा होने के बाद शहर को मजबूत बिजली ढांचा मिलेगा.उपभोक्ता बिना रुकावट के बिजली का उपयोग कर पाएंगे.केस्को का कहना है कि यह प्रोजेक्ट शहर की दशकों पुरानी समस्याओं को खत्म करेगा. अब न लगातार फाल्ट्स होंगे, न बिजली चोरी की शिकायतें और न ही तारों के कारण सड़क हादसे. यह योजना कानपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. शहर में आने वाले समय में बिजली की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी और लोग निश्चिंत होकर बिजली का लाभ उठा सकेंगे.

